हमीरपुर: कोरोना महामारी की रोकथाम के उद्देश्य से जारी कर्फ्यू के दौरान कृषि गतिविधियों में मिली छूट से हमीरपुर जिला के किसान काफी खुश हैं. विशेष तौर पर सब्जी उत्पादकों ने खेती-किसानी के कार्यों की अनुमति के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया है.
नादौन विकास खंड के कंडरोला गांव के रहने वाले विरेंद्र कुमार ने बताया कि वे पिछले तीन-चार सालों से सब्जी उत्पादन कर रहे हैं. सामान्य दिनों में वे इससे तीन से चार लाख रुपये की आय अर्जित कर लेते हैं.
नादौन क्षेत्र के ही थुनियाल गांव के देवराज शर्मा का कहना है कि वे 33 कनाल भूमि में सब्जी उत्पादन का कार्य कर रहे हैं. कोरोना महामारी के इस दौर में सभी की दैनिक जीवन में काफी बदलाव आया है. अपने साथ साथ उन्होंने पांच-छह लोगों को रोजगार भी दिया है.
सब्जी उत्पादकों के लिए निर्देश जारी
उपायुक्त देबश्वेता बनिक का कहना है कि प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुसार जिला में किसानों के उत्थान के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं, संबंधित विभागों को सब्जी उत्पादकों सहित कृषक वर्ग को हरसंभव मदद एवं सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- मास्क नहीं लगाने वालों पर चला पुलिस का डंडा, 22 दिन में काटे 11 हजार चालान