हमीरपुर: जिला हमीरपुर के सुजानपुर में ब्यास नदी के किनारे स्थानीय पुलिस ने एक अज्ञात शव बरामद किया है. स्थानीय लोगों से सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.
सुजानपुर थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री ने बताया कि मंगलवार को उन्हें सूचना मिली की एक डेड बॉडी ब्यास नदी के किनारे श्मशान घाट के पास दिखाई पड़ी है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही सुजानपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर डेड बॉडी को पानी से बाहर निकाला और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
थाना प्रभारी ने बताया शव किसी पुरुष का है जो की पूरी तरह सड़ चुका है. ये शव नग्न हालत में बरामद किया गया है, जिसकी पहचान करना भी मुश्किल है. इसकी संबंधित सूचना निकटवर्ती थानों में दे दी गई है. इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.