हमीरपुर: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा भेजी गई सामग्री भाजपा नेताओं ने आज उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक को सौंप दी. इस सामग्री में 5000 थ्री प्लाई मास्क, 300 एन 95 मास्क, 2000 गल्बस, 100 फेस शील्ड, 400 पीपीई किट, 150 ऑक्सीजन मास्क, 100 एनआरएम, 50 पल्स ऑक्सीमीटर के साथ ऑक्सीजन रेगुलेटर दिए गए.
इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री एवं हमीरपुर बीडीसी अध्यक्ष हरीश शर्मा, सीएमओ हमीरपुर डॉ. आरके अग्निहोत्री भी उपस्थित थे. उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री और प्रयास संस्था का धन्यावाद करते हुए कहा कि दोनों का हमेशा से जिला प्रशासन को सहयोग मिलता रहा है.
बीजेपी ने जताया सांसद का आभार
वहीं, इस मौके पर बीडीसी के अध्यक्ष एवं भाजपा जिला महामंत्री हरीश शर्मा ने कहा कि इस संकट के दौर में जहां यह सामग्री बाजार में मिल नहीं रही है और यदि मिल भी रही है तो महंगे दामों पर मिल रही है. सांसद अनुराग ठाकुर ने यह सामग्री मरीजों और कोरोना योद्धाओं को उपलब्ध करवाकर बहुत ही सराहनीय काम किया है. हमीरपुर की जनता इसके लिए केंद्रीय मंत्री की आभारी है. इससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद मिलेगी.
रविवार को दिल्ली से रवाना हुईं थी एंबुलेंस
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के लिए रविवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर ने 17 एंबुलेस को रवाना किया था. इन एंबुलेंस में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, मास्क, सैनिटाइजर एवं अन्य मेडिकल उपकरण थे. ये एंबुलेंस हिमाचल के अलग-2 हिस्सों में सेवाएं देंगी. पिछले कल सिरमौर में भी एक एंबुलेंस पहुंची थी, जिसे राजीव बिंदल ने प्रशासन को सौंपा था.