ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते मामलों पर अनुराग ठाकुर ने जताई चिंता, लोगों से सावधानी बरतने की अपील

author img

By

Published : Apr 14, 2021, 6:59 PM IST

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है. उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश की आर्थिकी के लिए लॉकडाउन घातक होता है.

सुजानपुर दौरे पर अनुराग ठाकुर
सुजानपुर दौरे पर अनुराग ठाकुर

सुजानपुर: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है. उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. साथ ही बिना मतलब के बाजार और भीड़-भाड़ वाले स्थानों न जाने की भी अपील की है.

कोरोना के बढ़ते मामलों पर जताई चिंता

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतनी की आवश्यकता है. फेस मास्क का इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

वीडियो

कोरोना के बढ़ते मामलों और लॉकडाउन के मुद्दे पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश की आर्थिकी के लिए लॉकडाउन घातक होता है. लोगों को चाहिए कि सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें. उन्होने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि देश के कई हिस्सों में अब नौजवान के साथ छोटे बच्चों में भी सक्रंमण के लक्षण पाए जा रहे हैं जो कि चिंताजनक है.

केंद्र सरकार ने हर राज्य को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन भेजी

वहीं, देश के कई राज्यों से कोरोना वैक्सीन की कम सप्लाई के मुद्दे पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने हर राज्य को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन भेजी है. केन्द्र सरकार ने दो स्वदेशी वैक्सीन के अलावा अब बाहरी वैक्सीन को भी मंजूरी प्रदान की है, ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके. उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन पर राजनीति न करने की बात कही.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा स्थगित

सुजानपुर: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है. उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. साथ ही बिना मतलब के बाजार और भीड़-भाड़ वाले स्थानों न जाने की भी अपील की है.

कोरोना के बढ़ते मामलों पर जताई चिंता

अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतनी की आवश्यकता है. फेस मास्क का इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

वीडियो

कोरोना के बढ़ते मामलों और लॉकडाउन के मुद्दे पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश की आर्थिकी के लिए लॉकडाउन घातक होता है. लोगों को चाहिए कि सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें. उन्होने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि देश के कई हिस्सों में अब नौजवान के साथ छोटे बच्चों में भी सक्रंमण के लक्षण पाए जा रहे हैं जो कि चिंताजनक है.

केंद्र सरकार ने हर राज्य को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन भेजी

वहीं, देश के कई राज्यों से कोरोना वैक्सीन की कम सप्लाई के मुद्दे पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने हर राज्य को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन भेजी है. केन्द्र सरकार ने दो स्वदेशी वैक्सीन के अलावा अब बाहरी वैक्सीन को भी मंजूरी प्रदान की है, ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके. उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन पर राजनीति न करने की बात कही.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा स्थगित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.