हमीरपुर: कांग्रेस प्रदेश में बिन दूल्हे की बारात है. यहां पर कांग्रेस के पास एक भी काबिल व्यक्ति नहीं है, जिसे CM का उम्मीदवार बनाया जा (Himachal Congress CM candidate) सके. यदि कांग्रेस के पास ऐसा कोई व्यक्ति होता तो उसकी घोषणा अब हो गई होती. कांग्रेस में हालात ऐसे हैं कि एक अनार और सौ (Anurag Thakur on Himachal Congress) बीमार. कांग्रेस पार्टी में दम नहीं कि वह किसी एक व्यक्ति का नाम ले सके. ये बात केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को हमीरपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही.
अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस एक व्यक्ति के नाम की घोषणा करके तो दिखाए. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सोलन में रैली के दौरान हुई मारपीट पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल पिछले कल हिमाचल आए (Anurag Thakur on Arvind kejriwal) थे, तो आते ही वह लोगों के सिर फोड़ कर गए हैं. हिमाचल में कभी भी इस तरह से चुनाव नहीं हुए हैं. लेकिन आम आदमी पार्टी का भंडाफोड़ पंजाब में भी हो गया है.
वहीं, भाजपा के घोषणा पत्र में ओपीएस के जिक्र पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मीडिया में कई तरह के कयास लगाए जाते हैं, लेकिन भाजपा सरकार ने लगातार हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य किया है. भाजपा अपने विकास कार्यों और सुशासन के लिए जानी जाती है. घोषणा पत्र में हर वर्ग के विकास के लिए कार्य किया जाएगा. वहीं, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पर जुबानी हमला बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी जो यात्रा कर रहे हैं, वह भारत के टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ चल रहे हैं. आखिर क्या वजह है कि प्रियंका गांधी इस यात्रा में नहीं दिख रही हैं ? क्या भाई ने बहन को याद नहीं किया या फिर वह उनके साथ नहीं चलना चाहती हैं.
ये भी पढे़ं: घुमारवीं में विपक्ष पर बरसे योगी आदित्यनाथ, कहा- हिमाचल में कांग्रेस को कंधा देने के लिए भी कोई नहीं बचेगा