हमीरपुर: राजकीय उच्च पाठशाला डुग्गा में टौणी देवी खंड के लड़कों की अंडर-14 खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. खेल प्रतियोगिता का आगाज स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर ने किया. प्रतियोगिता में 39 विद्यालयों के 356 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.
इस मौके पर नरेंद्र ठाकुर ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्हें जीवन में स्वच्छता को अपनाने, नशे से दूर रहने और खेल भावना को अपनाने का संदेश दिया. स्कूल के बेहतर प्रबंधन को देखते हुए उन्होंने स्कूल को 11000 रुपए देने का ऐलान भी किया. उन्होंने इस अवसर पर स्मार्ट वर्दी योजना के तहत विद्यार्थियों को वर्दियों देने का वितरण भी किया.
ये भी पढ़ें: गेल ही नहीं कोहली ने भी तोड़ा लारा का रिकॉर्ड, देखें दिलचस्प आंक
स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान रविंदर पटियाल ने खिलाड़ियों को शाम का खाना देने का ऐलान किया. इस मौके पर स्थानीय पाठशाला के मुख्याध्यापक मनोज पाल सिंह परिहार ने स्कूल को 11000 रुपए देने के लिए मुख्यातिथि का आभार प्रकट किया. डीपीडीओ मस्तराम बड़याल ने खेल प्रतियोगिता की विस्तार से जानकारी भी दी.