ETV Bharat / state

Hamirpur News: ब्याड़ खड्ड में रात को पानी के तेज बहाव में गाड़ी समेत 3 लोग फंसे, एक बहा

बड़सर उपमंडल की ब्याड़ खड्ड में रविवार की देर रात के तेज धार में एक व्यक्ति बह गया. वहीं, गाड़ी समेत तीन लोग फंस गए जिसमें दो लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया गया. वहीं, खड्ड में बहे एक व्यक्ति को ढूंढने में स्थानीय युवक मंडल और पुलिस प्रशासन जुटी हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

Two people were rescued from Byad Khad
बड़सर उपमंडल की ब्याड़ खड्ड में फंसे लोग
author img

By

Published : Aug 14, 2023, 3:54 PM IST

Updated : Aug 14, 2023, 4:16 PM IST

बड़सर उपमंडल की ब्याड़ खड्ड में रविवार की देर रात के तेज धार में एक व्यक्ति बह गया

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में रविवार देर रात से लगातार बारिश जारी है जिसके चलते जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चुका है. वहीं, भारी बारिश के कारण बड़सर उपमंडल की ब्याड़ खड्ड में पानी का तेज बहाव होने के चलते एक गाड़ी बह गई. जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे. वहीं, पानी में बह रहे व्यक्तियों ने खड्ड के नजदीक रह रहे लोगों को फोन के माध्यम से सूचना दी कि उनकी गाड़ी पानी में बह गई है. सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्यों में जुट गए. स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी से दो व्यक्तियों को रेस्क्यू कर लिया गया. जबकि एक व्यक्ति पानी के तेज बहाव में बह गया है. जिसकी तलाश पुलिस- प्रशासन द्वारा खड्ड में की जा रही है.

स्थानीय लोगों की मदद से दो को किया गया रेस्क्यू: स्थानीय ननावां पंचायत के प्रधान रतन चंद ने बताया कि बीती रात के समय तीन लोग गाड़ी में सवार होकर ब्याड़ से होकर गुजर रहे थे,लेकिन खड्ड में पानी का तेज बहाव होने के चलते उनकी गाड़ी पानी में बह गई. गाड़ी में तीन लोग सवार थे जिनमें से दो को स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर लिया गया था. जबकि एक व्यक्ति पानी के तेज बहाव में बह गया. वहीं, रात भर उसे ढूंढने का पूरा प्रयास किया गया लेकिन अभी तक नहीं मिल पाया है.

पानी में लापता व्यक्ति की तलाश जारी: मौके पर पहुंचे बड़सर के एसडीएम डॉ. रोहित शर्मा ने बताया कि देर रात लोगों के माध्यम से उन्हें सूचना मिली कि ब्याड़ खड्ड में एक कार बह गई है. जिसमें तीन लोग सवार थे. सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन तुरंत हरकत में आया और बचाव राहत कार्यों में जुट गया. जिसमें दो लोगों को गाड़ी से रेस्क्यू कर लिया गया है. जबकि एक व्यक्ति पानी में बह चुका है. फिलहाल उसकी तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें: Himachal Landslide: मंडी जिले में लैंडस्लाइड की चपेट में आया मकान, एक ही परिवार के 7 लोगों के शव मलबे से मिले, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बड़सर उपमंडल की ब्याड़ खड्ड में रविवार की देर रात के तेज धार में एक व्यक्ति बह गया

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में रविवार देर रात से लगातार बारिश जारी है जिसके चलते जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चुका है. वहीं, भारी बारिश के कारण बड़सर उपमंडल की ब्याड़ खड्ड में पानी का तेज बहाव होने के चलते एक गाड़ी बह गई. जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे. वहीं, पानी में बह रहे व्यक्तियों ने खड्ड के नजदीक रह रहे लोगों को फोन के माध्यम से सूचना दी कि उनकी गाड़ी पानी में बह गई है. सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्यों में जुट गए. स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी से दो व्यक्तियों को रेस्क्यू कर लिया गया. जबकि एक व्यक्ति पानी के तेज बहाव में बह गया है. जिसकी तलाश पुलिस- प्रशासन द्वारा खड्ड में की जा रही है.

स्थानीय लोगों की मदद से दो को किया गया रेस्क्यू: स्थानीय ननावां पंचायत के प्रधान रतन चंद ने बताया कि बीती रात के समय तीन लोग गाड़ी में सवार होकर ब्याड़ से होकर गुजर रहे थे,लेकिन खड्ड में पानी का तेज बहाव होने के चलते उनकी गाड़ी पानी में बह गई. गाड़ी में तीन लोग सवार थे जिनमें से दो को स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर लिया गया था. जबकि एक व्यक्ति पानी के तेज बहाव में बह गया. वहीं, रात भर उसे ढूंढने का पूरा प्रयास किया गया लेकिन अभी तक नहीं मिल पाया है.

पानी में लापता व्यक्ति की तलाश जारी: मौके पर पहुंचे बड़सर के एसडीएम डॉ. रोहित शर्मा ने बताया कि देर रात लोगों के माध्यम से उन्हें सूचना मिली कि ब्याड़ खड्ड में एक कार बह गई है. जिसमें तीन लोग सवार थे. सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन तुरंत हरकत में आया और बचाव राहत कार्यों में जुट गया. जिसमें दो लोगों को गाड़ी से रेस्क्यू कर लिया गया है. जबकि एक व्यक्ति पानी में बह चुका है. फिलहाल उसकी तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें: Himachal Landslide: मंडी जिले में लैंडस्लाइड की चपेट में आया मकान, एक ही परिवार के 7 लोगों के शव मलबे से मिले, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Last Updated : Aug 14, 2023, 4:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.