भोरंज/ हमीरपुर: देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन प्रदेश में कोरोना के मामले सामने आ रहा है. उपमंडल भोरंज में करोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. भोरंज अस्पताल के बाद भरेड़ी पीएचसी में भी दो कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने से क्षेत्र के लोग दहशत का माहौल हैं.
बता दें कि इससे पहले भोरंज अस्पताल के भी 4 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. भोरंज थाने के 9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे भोरंज में लगातार कोरोना का कहर बढ़ रहा है.
जानकारी के अनुसार भरेड़ी पीएचसी की एक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता व लेबोरेटरी तकनीशियन महिला कर्मचारी दोनों का कोरोना रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ था, जिनकी रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई है. यह दोनों महिलाएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं.
इसके बाद 2 दिन के लिए भरेड़ी अस्पताल को बंद कर दिया गया है. शुक्रवार को सूचना मिलते ही अस्पताल को बंद कर दिया गया. शनिवार को भी अस्पताल बंद रहेगा और अस्पताल की सेनिटाइजेशन की जाएगी.
ये भी पढ़ें: कुल्लू दशहरा में इस बार नहीं दिखेगा देव महाकुंभ, रघुनाथ रथयात्रा में महज 7 देवी-देवता होंगे शामिल