ETV Bharat / state

कोरोना के खिलाफ व्यापार मंडल हमीरपुर की पहल, लोगों को कर रहे जागरुक

author img

By

Published : Jun 27, 2020, 11:58 AM IST

कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हमीरपुर व्यापार मंडल इन दिनों लोगों में जागरुकता फैला रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए व्यापार मंडल ने एक जन जागरण अभियान शुरू किया है.

Trade Board Hamirpur is making people aware about Corona
व्यापार मंडल हमीरपुर

हमीरपुर: हमीरपुर व्यापार मंडल इन दिनों कोरोना वायरस को लेकर लोगों में जागरूकता फैला रहा है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला हमीरपुर में व्यापार मंडल ने एक जन जागरण अभियान शुरू किया है. व्यापार मंडल हमीरपुर ने एक स्टीकर लॉन्च किया है, जिसमें कोराना से बचाव के तरीके बताए गए हैं.

बता दें कि लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए व्यापार मंडल ने यह स्टिकर शहर की सभी दुकानों में लगाया जा रहा है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सही तरीके से किया जा सके. व्यापार मंडल का कहना है कि हमीरपुर जिला में सभी दुकानदार कोरोना वॉरियर्स की तरह काम कर रहे हैं. दुकानदार लगातार लोगों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल हमीरपुर ने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए एक स्टिकर लॉन्च किया गया है. जिसमें ग्राहकों से अनुरोध किया गया है कि दुकान में आते समय 2 गज की दूरी सुनिश्चित की जाए. वहीं, व्यापार मंडल दुकानदारों से आग्रह कर रहा है कि बिना मास्क किसी भी ग्राहक को दुकान में न आने दें.

वीडियो रिपोर्ट

इस मौके पर व्यापार मंडल प्रवक्ता पंकज भारतीय ने कहा कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत-चीन एलएसी में भारतीय जवानों की शहादत के बाद पूरे देश की जनता में जबरदस्त गुस्सा है. उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला में भी सभी व्यापारी चीन के उत्पादों के खिलाफ हैं और चीन के उत्पादों का बहिष्कार कर रहे हैं.

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से जिला हमीरपुर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में इजाफा हुआ है. व्यापार मंडल हमीरपुर ने भी शहर की दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग के स्टीकर लगाकर लोगों को जागरूक करने की पहल की है.

ये भी पढ़ें: कांगड़ा में 10 कोरोना मरीज आए सामने, पांच लोगों ने जीती कोरोना से जंग

हमीरपुर: हमीरपुर व्यापार मंडल इन दिनों कोरोना वायरस को लेकर लोगों में जागरूकता फैला रहा है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला हमीरपुर में व्यापार मंडल ने एक जन जागरण अभियान शुरू किया है. व्यापार मंडल हमीरपुर ने एक स्टीकर लॉन्च किया है, जिसमें कोराना से बचाव के तरीके बताए गए हैं.

बता दें कि लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए व्यापार मंडल ने यह स्टिकर शहर की सभी दुकानों में लगाया जा रहा है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सही तरीके से किया जा सके. व्यापार मंडल का कहना है कि हमीरपुर जिला में सभी दुकानदार कोरोना वॉरियर्स की तरह काम कर रहे हैं. दुकानदार लगातार लोगों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल हमीरपुर ने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए एक स्टिकर लॉन्च किया गया है. जिसमें ग्राहकों से अनुरोध किया गया है कि दुकान में आते समय 2 गज की दूरी सुनिश्चित की जाए. वहीं, व्यापार मंडल दुकानदारों से आग्रह कर रहा है कि बिना मास्क किसी भी ग्राहक को दुकान में न आने दें.

वीडियो रिपोर्ट

इस मौके पर व्यापार मंडल प्रवक्ता पंकज भारतीय ने कहा कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत-चीन एलएसी में भारतीय जवानों की शहादत के बाद पूरे देश की जनता में जबरदस्त गुस्सा है. उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला में भी सभी व्यापारी चीन के उत्पादों के खिलाफ हैं और चीन के उत्पादों का बहिष्कार कर रहे हैं.

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से जिला हमीरपुर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में इजाफा हुआ है. व्यापार मंडल हमीरपुर ने भी शहर की दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग के स्टीकर लगाकर लोगों को जागरूक करने की पहल की है.

ये भी पढ़ें: कांगड़ा में 10 कोरोना मरीज आए सामने, पांच लोगों ने जीती कोरोना से जंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.