हमीरपुरः जिला के गलोड़ा अस्पताल के पास सोमवार रात को एक ट्रैक्टर सड़क के किनारे पलट गया. हादसे में ट्रैक्टर चालक के साथ ट्रैक्टर पर बैठे एक अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है. मामले में सदर थाना पुलिस ने अस्पताल में रात्रि ड्यूटी पर तैनात चौकीदार के बयान पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार अस्पताल में रात्रि ड्यूटी पर तैनात चौकीदार किशोरी लाल ने कहा कि करीब साढ़े 11 बजे रात को एक ट्रैक्टर हमीरपुर बस स्टैंड की तरफ से आया और गलोड़ा अस्पताल के पास ट्रैक्टर नाली में पलट गया. जिससे ट्रैक्टर पर बैठे एक व्यक्ति की ट्रैक्टर के नीचे आने से मृत्यु हो गई.
पढ़ेंः पुलिस ने राजगढ़ में अफीम की खेती का किया पर्दाफाश, 2 महीने में ये तीसरा बड़ा मामला
ट्रैक्टर चालक की पहचान निवासी तलौण सुरेंद्र कुमार उर्फ संजू पुत्र रूप सिंह के रूप में हुई है. वहीं ट्रैक्टर के नीचे आए व्यक्ति का नाम मिलन है, जो कि नेपाल का रहने वाला था. यह हादसा ट्रैक्टर चालक सुरेंद्र की तेज रफ्तारी व लापरवाही के कारण हुआ है.
एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है. ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज किया गया है.