ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM - Intern doctors protest against government in IGMC

हिमाचल भारतीय किसान यूनियन (टिकेत) के प्रदेश अध्यक्ष अनिंदर सिंह नौटी ने अपने समर्थकों सहित बुधवार को आम आदमी पार्टी ज्वाइन (Aninder Singh join Aam Aadmi Party) कर ली. देहरा के विधायक होशियार सिंह द्वारा 1 मई को मार्केटिंग यार्ड के लोकार्पण के समय कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर के खिलाफ की गई टिप्पणी पर कृषि मंत्री ने प्रेस वार्ता करते हुए जवाब दिया है. पढ़ें, दोपहर 3 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

Top ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.
author img

By

Published : May 4, 2022, 3:03 PM IST

BKU प्रदेश अध्यक्ष अनिंदर सिंह नौटी AAP में शामिल, इन्होने भी पार्टी की ज्वाइन: हिमाचल भारतीय किसान यूनियन (टिकेत) के प्रदेश अध्यक्ष अनिंदर सिंह नौटी ने अपने समर्थकों सहित बुधवार को आम आदमी पार्टी ज्वाइन (Aninder Singh join Aam Aadmi Party) कर ली. उनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद सिरमौर जिले की राजनीतिक गलियारों में चर्चा गर्म हो गई है.अनिंदर सिंह दिल्ली में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. जानकारी के मुताबिक भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनिंदर सिंह नौटी, नगर परिषद की पूर्व पार्षद हरविंदर कौर आदि अपने समर्थकों सहित दिल्ली में पार्टी में शामिल हुए.

देहरा विधायक होशियार सिंह पर बरसे वीरेंद्र कंवर, कहा: सियार कभी शेर नहीं बन सकता: देहरा के विधायक होशियार सिंह द्वारा 1 मई को मार्केटिंग यार्ड के लोकार्पण के समय कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर (Agriculture Minister Virendra Kanwar) के खिलाफ की गई टिप्पणी पर कृषि मंत्री ने प्रेस वार्ता करते हुए जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि मार्केटिंग यार्ड के लोकार्पण के समय जिस तरह की अभद्र टिप्पणियां विधायक ने की है और जो आरोप विधायक ने उनके और विभाग के खिलाफ जड़े हैं, वह एक विधायक को कतई शोभा नहीं देते.

बेमिसाल रहे भाजपा के आठ साल, PM मोदी के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत हुआ देश: सुरेश कश्यप:भाजपा सरकार जल्द ही अपना आठ वर्ष का कार्यकाल पूरा करने (Eight years of BJP government) जा रही है. भाजपा सरकार से इन आठ वर्षों का आकलन करते हुए हिमाचल भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Himachal BJP President Suresh Kashyap) ने कहा कि इन आठ वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत मजबूत देश बनकर उभरा है. यही नहीं, पीएम मोदी की नीतियों से देश और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की संगठन क्षमता तथा नेतृत्व कुशलता से भाजपा राज में भारत महाशक्ति के रूप में पहचान बना रहा है.

बर्फबारी के कारण मनाली लेह सड़क मार्ग बंद, दारचा तक भेजे जा रहे वाहन: कुल्लू जिले में बीते शाम से ही मौसम खराब बना हुआ है. मौसम के बदले मिजाज से ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात भी हुआ है. वहीं, बर्फबारी के कारण मनाली लेह सड़क मार्ग को बंद करना पड़ा है. मनाली से लेह सड़क दारचा तक फिलहाल वाहनों की आवाजाही के लिए खुली है. दारचा से आगे सड़क पर भी बर्फबारी हुई है, ऐसे में अभी भी सड़क पर बर्फ जमी हुई है. बर्फ के कारण वाहनों को आगे नहीं भेजा जा रहा है. जिसके चलते मनाली लेह सड़क मार्ग फिलहाल वाहनों की आवाजाही के (Manali Leh road closed) लिए बंद हो गया है.

बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी, दोपहर 2 बजे तक चेतावनी जारी:हिमाचल प्रदेश बारिश और ओलावृष्टि से फिलहाल अभी राहत नहीं मिलेगी. प्रदेश में 5 मई तक मौसम खराब बना रहेगा. आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. सोलन ,कांगड़ा, सिरमौर और शिमला में भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया(Alert issued regarding rain and hailstorm) गया है. विभाग की ओर से सुबह 11 बजे से लेकर 2 बजे तक इन क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

नगर निगम शिमला: 19 जून से एडमिनिस्ट्रेटर राज लगना लगभग तय, जानें क्या रहेगा कारण:नगर निगम शिमला में एडमिनिस्ट्रेटर राज लगना लगभग तय है. राज्य सरकार आयुक्त को ही एडमिनिस्ट्रेटर की शक्तियां प्रदान (Administrator expected in Municipal Corporation Shimla)करेगी और जब तक नए पार्षदों का चयन नहीं हो जाता, तब तक शहर के विकास कार्य इत्यादि को लेकर सभी निर्णय एडमिनिस्ट्रेटर ही करेगा. मामला हाईकोर्ट में होने के चलते शिमला नगर निगम के चुनाव समय पर होते नहीं दिख रहे. डिलिमिटेशन को चुनौती की वजह से मामला अभी हाईकोर्ट में विचाराधीन है. उच्च न्यायलय के समक्ष तीन मामलों को लेकर याचिकाकर्ता ने आपत्ति जाहिर की , जिसके चलते हाईकोर्ट में अभी और समय लगना स्वाभाविक है.

IGMC में इंटर्न डॉक्टरों का हल्ला बोल, सरकार से नौकरी देने की मांग:प्रदेश के सबसे बड़े अस्प्ताल आईजीएमसी में इंटर्न डॉक्टरों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. एजेंसी में 2016 बैच के इंटर्न डॉक्टरों ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को आईजीएमसी परिसर में प्रदर्शन(Intern doctors protest against government in IGMC) किया. इस दौरान उन्होंने बैनर व बोर्ड लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इंटर्न डॉक्टरों की मांग है कि 6 मई को उनका टर्न पूरा हो रहा. सरकार ने उनकी रोजगार के लिए कोई प्रावधान नहीं किया, इसको लेकर विरोध किया जा रहा है.इंटर्न डॉक्टर रजत ने बताया कि 2016 बैच के लगभग 300 डॉक्टर, जिनका 6 मई को टर्न पूरा हो रहा.

सोलन: यात्री ने 30 रुपये का नींबू पानी पीने से किया इनकार, ढाबा मालिक ने दर्ज करवाई FIR:गर्मी के मौसम में नींबू के दाम लोगों के दांत खट्टे कर रहे हैं. लेकिन एक गिलास नींबू पानी को लेकर मामला दर्ज (FIR registered regarding lemonade in solan) हो जाए, सुनने में ये मामला हैरान करने वाला है. ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के सोलन से सामने आया है जहां महंगे नींबू पानी को लेकर पहले ऑनलाइन शिकायत हुई (online complaint about lemonade in Solan) और फिर मामला थाने पहुंच गया.

सिरमौर में 39 पेयजल योजनाएं सूखे से प्रभावित, इतनी योजनाओं को किया जा रहा इंटरलिंक:प्रदेश के कुछ हिस्सों में जहां मंगलवार को बारिश व ओलावृष्टि हुई. वहीं ,हरियाणा व उत्तराखंड के साथ सटे सिरमौर जिले में अब भी सूखे के आसार बने हुए है. लिहाजा इसका असर जल शक्ति विभाग की पेयजल योजनाओं पर भी पड़ रहा है.नदियों सहित पेयजल स्त्रोतों का जलस्तर लगातार गिर रहा. वहीं ,विभाग की पेयजल योजनाएं भी इससे प्रभावित होने (Drought affected drinking water schemes in Nahan)लगी है.

शरारती तत्वों ने ताेड़े दर्जन भर गाड़ियाें के शीशे, लोगों ने पुलिस में दी शिकायत: शिमला में मल्याणा वार्ड के धाेबी घाट में शरारती तत्वाें ने सड़क किनारे खड़ी लगभग एक दर्जन गाड़ियाें के शीशे ताेड़ (Mischievous elements broke the windows of vehicles) दिए. धाेबी घाट से लेकर न्यू फ्लावरडेल तक सड़क पर पार्क की गई गाड़ियाें के शीशे ताेड़े गए हैं. इससे पहले भी यहां पर गाड़ियाें के चाेरी हाेने का मामला सामने आया था. गाड़ी मालिक ज्याेति कुमार, अनिल वर्मा, अर्चित कुमार और दिनेश मैहता का कहना है कि बीती मंगलवार रात किसी ने गाड़ियाें के शीशे ताेड़ दिए.

BKU प्रदेश अध्यक्ष अनिंदर सिंह नौटी AAP में शामिल, इन्होने भी पार्टी की ज्वाइन: हिमाचल भारतीय किसान यूनियन (टिकेत) के प्रदेश अध्यक्ष अनिंदर सिंह नौटी ने अपने समर्थकों सहित बुधवार को आम आदमी पार्टी ज्वाइन (Aninder Singh join Aam Aadmi Party) कर ली. उनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद सिरमौर जिले की राजनीतिक गलियारों में चर्चा गर्म हो गई है.अनिंदर सिंह दिल्ली में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. जानकारी के मुताबिक भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनिंदर सिंह नौटी, नगर परिषद की पूर्व पार्षद हरविंदर कौर आदि अपने समर्थकों सहित दिल्ली में पार्टी में शामिल हुए.

देहरा विधायक होशियार सिंह पर बरसे वीरेंद्र कंवर, कहा: सियार कभी शेर नहीं बन सकता: देहरा के विधायक होशियार सिंह द्वारा 1 मई को मार्केटिंग यार्ड के लोकार्पण के समय कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर (Agriculture Minister Virendra Kanwar) के खिलाफ की गई टिप्पणी पर कृषि मंत्री ने प्रेस वार्ता करते हुए जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि मार्केटिंग यार्ड के लोकार्पण के समय जिस तरह की अभद्र टिप्पणियां विधायक ने की है और जो आरोप विधायक ने उनके और विभाग के खिलाफ जड़े हैं, वह एक विधायक को कतई शोभा नहीं देते.

बेमिसाल रहे भाजपा के आठ साल, PM मोदी के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत हुआ देश: सुरेश कश्यप:भाजपा सरकार जल्द ही अपना आठ वर्ष का कार्यकाल पूरा करने (Eight years of BJP government) जा रही है. भाजपा सरकार से इन आठ वर्षों का आकलन करते हुए हिमाचल भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Himachal BJP President Suresh Kashyap) ने कहा कि इन आठ वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत मजबूत देश बनकर उभरा है. यही नहीं, पीएम मोदी की नीतियों से देश और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की संगठन क्षमता तथा नेतृत्व कुशलता से भाजपा राज में भारत महाशक्ति के रूप में पहचान बना रहा है.

बर्फबारी के कारण मनाली लेह सड़क मार्ग बंद, दारचा तक भेजे जा रहे वाहन: कुल्लू जिले में बीते शाम से ही मौसम खराब बना हुआ है. मौसम के बदले मिजाज से ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात भी हुआ है. वहीं, बर्फबारी के कारण मनाली लेह सड़क मार्ग को बंद करना पड़ा है. मनाली से लेह सड़क दारचा तक फिलहाल वाहनों की आवाजाही के लिए खुली है. दारचा से आगे सड़क पर भी बर्फबारी हुई है, ऐसे में अभी भी सड़क पर बर्फ जमी हुई है. बर्फ के कारण वाहनों को आगे नहीं भेजा जा रहा है. जिसके चलते मनाली लेह सड़क मार्ग फिलहाल वाहनों की आवाजाही के (Manali Leh road closed) लिए बंद हो गया है.

बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी, दोपहर 2 बजे तक चेतावनी जारी:हिमाचल प्रदेश बारिश और ओलावृष्टि से फिलहाल अभी राहत नहीं मिलेगी. प्रदेश में 5 मई तक मौसम खराब बना रहेगा. आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. सोलन ,कांगड़ा, सिरमौर और शिमला में भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया(Alert issued regarding rain and hailstorm) गया है. विभाग की ओर से सुबह 11 बजे से लेकर 2 बजे तक इन क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

नगर निगम शिमला: 19 जून से एडमिनिस्ट्रेटर राज लगना लगभग तय, जानें क्या रहेगा कारण:नगर निगम शिमला में एडमिनिस्ट्रेटर राज लगना लगभग तय है. राज्य सरकार आयुक्त को ही एडमिनिस्ट्रेटर की शक्तियां प्रदान (Administrator expected in Municipal Corporation Shimla)करेगी और जब तक नए पार्षदों का चयन नहीं हो जाता, तब तक शहर के विकास कार्य इत्यादि को लेकर सभी निर्णय एडमिनिस्ट्रेटर ही करेगा. मामला हाईकोर्ट में होने के चलते शिमला नगर निगम के चुनाव समय पर होते नहीं दिख रहे. डिलिमिटेशन को चुनौती की वजह से मामला अभी हाईकोर्ट में विचाराधीन है. उच्च न्यायलय के समक्ष तीन मामलों को लेकर याचिकाकर्ता ने आपत्ति जाहिर की , जिसके चलते हाईकोर्ट में अभी और समय लगना स्वाभाविक है.

IGMC में इंटर्न डॉक्टरों का हल्ला बोल, सरकार से नौकरी देने की मांग:प्रदेश के सबसे बड़े अस्प्ताल आईजीएमसी में इंटर्न डॉक्टरों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. एजेंसी में 2016 बैच के इंटर्न डॉक्टरों ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को आईजीएमसी परिसर में प्रदर्शन(Intern doctors protest against government in IGMC) किया. इस दौरान उन्होंने बैनर व बोर्ड लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इंटर्न डॉक्टरों की मांग है कि 6 मई को उनका टर्न पूरा हो रहा. सरकार ने उनकी रोजगार के लिए कोई प्रावधान नहीं किया, इसको लेकर विरोध किया जा रहा है.इंटर्न डॉक्टर रजत ने बताया कि 2016 बैच के लगभग 300 डॉक्टर, जिनका 6 मई को टर्न पूरा हो रहा.

सोलन: यात्री ने 30 रुपये का नींबू पानी पीने से किया इनकार, ढाबा मालिक ने दर्ज करवाई FIR:गर्मी के मौसम में नींबू के दाम लोगों के दांत खट्टे कर रहे हैं. लेकिन एक गिलास नींबू पानी को लेकर मामला दर्ज (FIR registered regarding lemonade in solan) हो जाए, सुनने में ये मामला हैरान करने वाला है. ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के सोलन से सामने आया है जहां महंगे नींबू पानी को लेकर पहले ऑनलाइन शिकायत हुई (online complaint about lemonade in Solan) और फिर मामला थाने पहुंच गया.

सिरमौर में 39 पेयजल योजनाएं सूखे से प्रभावित, इतनी योजनाओं को किया जा रहा इंटरलिंक:प्रदेश के कुछ हिस्सों में जहां मंगलवार को बारिश व ओलावृष्टि हुई. वहीं ,हरियाणा व उत्तराखंड के साथ सटे सिरमौर जिले में अब भी सूखे के आसार बने हुए है. लिहाजा इसका असर जल शक्ति विभाग की पेयजल योजनाओं पर भी पड़ रहा है.नदियों सहित पेयजल स्त्रोतों का जलस्तर लगातार गिर रहा. वहीं ,विभाग की पेयजल योजनाएं भी इससे प्रभावित होने (Drought affected drinking water schemes in Nahan)लगी है.

शरारती तत्वों ने ताेड़े दर्जन भर गाड़ियाें के शीशे, लोगों ने पुलिस में दी शिकायत: शिमला में मल्याणा वार्ड के धाेबी घाट में शरारती तत्वाें ने सड़क किनारे खड़ी लगभग एक दर्जन गाड़ियाें के शीशे ताेड़ (Mischievous elements broke the windows of vehicles) दिए. धाेबी घाट से लेकर न्यू फ्लावरडेल तक सड़क पर पार्क की गई गाड़ियाें के शीशे ताेड़े गए हैं. इससे पहले भी यहां पर गाड़ियाें के चाेरी हाेने का मामला सामने आया था. गाड़ी मालिक ज्याेति कुमार, अनिल वर्मा, अर्चित कुमार और दिनेश मैहता का कहना है कि बीती मंगलवार रात किसी ने गाड़ियाें के शीशे ताेड़ दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.