ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM - ETV bharat

हिमाचल में कोरोना का कहर! जानिए इस 'जंग' से लड़ने के लिए सरकार की क्या है तैयारी, हिमाचल में कोरोना से एक दिन में रिकॉर्ड 64 लोगों की मौत, 4977 नए मामले आए सामने, हिमाचल में रेमडेसिविर इंजेक्शन का स्टाॅक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध, अफवाहों से बचें, हिमाचल में 10वीं के छात्र होंगे प्रमोट, शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश, यहां पढ़ें 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Photo
फोटो
author img

By

Published : May 11, 2021, 8:53 PM IST

  • हिमाचल में कोरोना का कहर! जानिए इस 'जंग' से लड़ने के लिए सरकार की क्या है तैयारी

देश के साथ-साथ पहाड़ी राज्य हिमाचल में भी कोरोना का कहर जारी है. आए दिन प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए शासन और प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है. ऐसे में यह काफी महत्वपूर्ण है कि आखिर प्रदेश में कोरोना को मात देने के लिए कैसी तैयारी है. इसके साथ ही आखिर सूबे में कितने बेड और वेंटिलेटर हैं.

  • हिमाचल में कोरोना से एक दिन में रिकॉर्ड 64 लोगों की मौत, 4977 नए मामले आए सामने

मंगलवार को हिमाचल में एक दिन में 64 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में आज कोरोना के 4,977 नए मामले सामने आए हैं. अब तक प्रदेश में 1,02,499 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं.

  • हिमाचल में रेमडेसिविर इंजेक्शन का स्टाॅक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध, अफवाहों से बचें

प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और किसी भी जिले में इस इंजेक्शन की कोई कमी नहीं है. राज्य के पास वर्तमान समय में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रदेश भर में कुल 6,425 रेमडेसिविर इंजेक्शन स्टाॅक में उपलब्ध हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डाॅ. निपुण जिंदल ने प्रदेश की जनता का आह्वान किया है कि वे कुछ लोगों द्वारा फैलाई जा रहीं अफवाहों पर विश्वास नहीं करें और न इन पर कोई ध्यान दें.

  • हिमाचल में 10वीं के छात्र होंगे प्रमोट, शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश

हिमाचल प्रदेश में दसवीं कक्षा में पढ़ रहे 1.16 लाख छात्रों को 11वीं कक्षा में प्रमोट किया जाएगा. 5 मई को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने दसवीं के सभी विद्यार्थियों को सीबीएसई की तर्ज पर प्रमोट करने का फैसला लिया था.

  • बड़सर हॉस्पिटल में डॉक्टर समेत 8 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, 48 घण्टे के लिए अस्पताल बंद

बड़सर अस्पताल में एक डॉक्टर सहित आठ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बीएमओ बड़सर डॉ. नरेश शर्मा का कहना है कि स्टाफ के 36 में से आठ कर्मचारी पॉजीटिव आए हैं. अस्पताल को अगले 48 घण्टों के लिए बन्द कर दिया गया है.

  • नमस्कार मैं स्वास्थ्य मंत्री...आपका स्वास्थ्य कैसा है...कोई दिक्कत है तो बताएं

मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने बिलासपुर पहुंचकर पहले अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग करने के बाद सीधे नगर के रौड़ा सेक्टर में जाकर होम आइसोलेट कोरोना संक्रमितों का हाल चाल जाना. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर कोई दिक्कत है तो मौके पर ही मंत्री को लोग बता सकते हैं ताकि मौके पर ही विभागीय अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश भी जारी किए जा सकें. मंत्री ने बताया कि इसके बाद वह हमीरपुर व कांगड़ा में जाकर भी अधिकारियों से पूरी फीडबैक लेंगे.

  • मेरी परफॉर्मेंस के बारे में सिर्फ मुख्यमंत्री मुझे पूछ सकते हैं: स्वास्थ्य मंत्री

हमीरपुर दौरे के दौरान मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए जब प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल से परफॉर्मेंस पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से अगर परफॉर्मेंस को लेकर कोई पूछ सकता है तो सिर्फ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पूछ सकते हैं.

  • हिमाचल ने केंद्र से कोरोना वैक्सीन की मांगी 73 लाख डोज, जल्द मिलेंगी 1 लाख खुराक

स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि केंद्र सरकार से कुल 73 लाख डोज की मांग की गई है, ताकि 18 से 44 वर्ष की उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके. इस काम को जल्द से जल्द पूरा जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार की इच्छाशक्ति और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व से कोरोना पर जीत हासिल की जाएगी.

  • हिमाचल में मिनरल वाटर प्लांट कितने खरे, पर्यटन नगरी कुल्लू से ग्राउंड रिपोर्ट

गर्मियां शुरू होते ही पानी की मांग अधिक बढ़ जाती है. हिमाचल में भी इन दिनों पारा चढ़ने लगा है और बाजारों में तरह-तरह के पानी के ब्रांड मिलने शुरू हो गए हैं. ऐसे में पर्टयन नगरी कुल्लू में स्थापित मिनरल वाटर प्लांट में पहुंच कर ईटीवी भारत ने जमीनी हकीकत जानी. साथ ही, यह भी जानने की कोशिश की कि प्लांट में विभाग की ओर से तय मानकों का पालन किया जा रहा है कि नहीं.

  • धावक हरमिलन बैंस को सिंथेटिक ट्रैक देगा नई उड़ान, लॉकडाउन में भी अभ्यास की दी अनुमति

धावक हरमिलन बैंस के सपनों को सिंथेटिक ट्रैक धर्मशाला नई उड़ान देगा. इसके लिए धावक हरमिलन बैंस ने राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी, जिला प्रशासन और सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि अभ्यास के लिए सिंथेटिक ट्रैक की अनुमति मिलने से अब वह बेहतर तरीके से अपने दौड़ के रिकार्ड को सुधार सकती हैं.

  • हिमाचल में कोरोना का कहर! जानिए इस 'जंग' से लड़ने के लिए सरकार की क्या है तैयारी

देश के साथ-साथ पहाड़ी राज्य हिमाचल में भी कोरोना का कहर जारी है. आए दिन प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए शासन और प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है. ऐसे में यह काफी महत्वपूर्ण है कि आखिर प्रदेश में कोरोना को मात देने के लिए कैसी तैयारी है. इसके साथ ही आखिर सूबे में कितने बेड और वेंटिलेटर हैं.

  • हिमाचल में कोरोना से एक दिन में रिकॉर्ड 64 लोगों की मौत, 4977 नए मामले आए सामने

मंगलवार को हिमाचल में एक दिन में 64 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में आज कोरोना के 4,977 नए मामले सामने आए हैं. अब तक प्रदेश में 1,02,499 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं.

  • हिमाचल में रेमडेसिविर इंजेक्शन का स्टाॅक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध, अफवाहों से बचें

प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और किसी भी जिले में इस इंजेक्शन की कोई कमी नहीं है. राज्य के पास वर्तमान समय में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रदेश भर में कुल 6,425 रेमडेसिविर इंजेक्शन स्टाॅक में उपलब्ध हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डाॅ. निपुण जिंदल ने प्रदेश की जनता का आह्वान किया है कि वे कुछ लोगों द्वारा फैलाई जा रहीं अफवाहों पर विश्वास नहीं करें और न इन पर कोई ध्यान दें.

  • हिमाचल में 10वीं के छात्र होंगे प्रमोट, शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश

हिमाचल प्रदेश में दसवीं कक्षा में पढ़ रहे 1.16 लाख छात्रों को 11वीं कक्षा में प्रमोट किया जाएगा. 5 मई को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने दसवीं के सभी विद्यार्थियों को सीबीएसई की तर्ज पर प्रमोट करने का फैसला लिया था.

  • बड़सर हॉस्पिटल में डॉक्टर समेत 8 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, 48 घण्टे के लिए अस्पताल बंद

बड़सर अस्पताल में एक डॉक्टर सहित आठ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बीएमओ बड़सर डॉ. नरेश शर्मा का कहना है कि स्टाफ के 36 में से आठ कर्मचारी पॉजीटिव आए हैं. अस्पताल को अगले 48 घण्टों के लिए बन्द कर दिया गया है.

  • नमस्कार मैं स्वास्थ्य मंत्री...आपका स्वास्थ्य कैसा है...कोई दिक्कत है तो बताएं

मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने बिलासपुर पहुंचकर पहले अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग करने के बाद सीधे नगर के रौड़ा सेक्टर में जाकर होम आइसोलेट कोरोना संक्रमितों का हाल चाल जाना. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर कोई दिक्कत है तो मौके पर ही मंत्री को लोग बता सकते हैं ताकि मौके पर ही विभागीय अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश भी जारी किए जा सकें. मंत्री ने बताया कि इसके बाद वह हमीरपुर व कांगड़ा में जाकर भी अधिकारियों से पूरी फीडबैक लेंगे.

  • मेरी परफॉर्मेंस के बारे में सिर्फ मुख्यमंत्री मुझे पूछ सकते हैं: स्वास्थ्य मंत्री

हमीरपुर दौरे के दौरान मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए जब प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल से परफॉर्मेंस पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से अगर परफॉर्मेंस को लेकर कोई पूछ सकता है तो सिर्फ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पूछ सकते हैं.

  • हिमाचल ने केंद्र से कोरोना वैक्सीन की मांगी 73 लाख डोज, जल्द मिलेंगी 1 लाख खुराक

स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि केंद्र सरकार से कुल 73 लाख डोज की मांग की गई है, ताकि 18 से 44 वर्ष की उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके. इस काम को जल्द से जल्द पूरा जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार की इच्छाशक्ति और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व से कोरोना पर जीत हासिल की जाएगी.

  • हिमाचल में मिनरल वाटर प्लांट कितने खरे, पर्यटन नगरी कुल्लू से ग्राउंड रिपोर्ट

गर्मियां शुरू होते ही पानी की मांग अधिक बढ़ जाती है. हिमाचल में भी इन दिनों पारा चढ़ने लगा है और बाजारों में तरह-तरह के पानी के ब्रांड मिलने शुरू हो गए हैं. ऐसे में पर्टयन नगरी कुल्लू में स्थापित मिनरल वाटर प्लांट में पहुंच कर ईटीवी भारत ने जमीनी हकीकत जानी. साथ ही, यह भी जानने की कोशिश की कि प्लांट में विभाग की ओर से तय मानकों का पालन किया जा रहा है कि नहीं.

  • धावक हरमिलन बैंस को सिंथेटिक ट्रैक देगा नई उड़ान, लॉकडाउन में भी अभ्यास की दी अनुमति

धावक हरमिलन बैंस के सपनों को सिंथेटिक ट्रैक धर्मशाला नई उड़ान देगा. इसके लिए धावक हरमिलन बैंस ने राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी, जिला प्रशासन और सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि अभ्यास के लिए सिंथेटिक ट्रैक की अनुमति मिलने से अब वह बेहतर तरीके से अपने दौड़ के रिकार्ड को सुधार सकती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.