ETV Bharat / state

डाकघर बचत योजना धोखाधड़ी मामले में तीनों आरोपी दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई ये सजा

author img

By

Published : Jan 8, 2020, 4:58 PM IST

डाकघर बचत योजना धोखाधड़ी मामले में तीन आरोपियों को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. मामला विधानसभा क्षेत्र बड़सर के अंतर्गत आते गारली कस्बे से जुड़ा है. कोर्ट ने तीनों दोषियों को एक-एक साल कारावास की सजा सुनाई है.

hamirpur court
हमीरपुर कोर्ट

हमीरपुर: डाकघर बचत योजना धोखाधड़ी मामले में तीन आरोपियों को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी बड़सर मोनिका सोंबल की अदालत ने मंगलवार को मामले की सुनवाई करते हुए दोषियों को एक-एक साल कारावास की सजा सुनाई है. मामला विधानसभा क्षेत्र बड़सर के अंतर्गत आते गारली कस्बे से जुड़ा है.

जानकारी के अनुसार वर्ष 2008 में पुलिस थाना बड़सर में रणवीर सिंह, चुनी लाल, शशि कला और जगदीश चंद पर डाकघर बचत खाता में धोखाधड़ी मामले में केस दर्ज हुआ था. बड़सर पुलिस ने भादंसं की धारा 420, 409 और 120 बी में यह मामला दर्ज किया था. पुलिस ने मामले की तफ्तीश कर एफआईआर नंबर 136/08 का बड़सर न्यायालय में चालान पेश किया.

मामले की पैरवी अतिरिक्त जिला न्यायवादी अजय भारद्वाज ने की. चार आरोपियों में से जगदीश चंद की बीते वर्ष मौत हो गई थी. शेष तीन दोषियों में से रणवीर सिंह को 90 हजार रुपये जुर्माना, चुनी लाल और शशि कला को 60 हजार रुपये जुर्माना और एक-एक साल की सजा सुनाई गई है.

हमीरपुर: डाकघर बचत योजना धोखाधड़ी मामले में तीन आरोपियों को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी बड़सर मोनिका सोंबल की अदालत ने मंगलवार को मामले की सुनवाई करते हुए दोषियों को एक-एक साल कारावास की सजा सुनाई है. मामला विधानसभा क्षेत्र बड़सर के अंतर्गत आते गारली कस्बे से जुड़ा है.

जानकारी के अनुसार वर्ष 2008 में पुलिस थाना बड़सर में रणवीर सिंह, चुनी लाल, शशि कला और जगदीश चंद पर डाकघर बचत खाता में धोखाधड़ी मामले में केस दर्ज हुआ था. बड़सर पुलिस ने भादंसं की धारा 420, 409 और 120 बी में यह मामला दर्ज किया था. पुलिस ने मामले की तफ्तीश कर एफआईआर नंबर 136/08 का बड़सर न्यायालय में चालान पेश किया.

मामले की पैरवी अतिरिक्त जिला न्यायवादी अजय भारद्वाज ने की. चार आरोपियों में से जगदीश चंद की बीते वर्ष मौत हो गई थी. शेष तीन दोषियों में से रणवीर सिंह को 90 हजार रुपये जुर्माना, चुनी लाल और शशि कला को 60 हजार रुपये जुर्माना और एक-एक साल की सजा सुनाई गई है.

Intro:डाकघर बचत योजना धोखाधड़ी मामले में तीन आरोपियों को दोषी करार, एक-एक साल के कारावास की सजा
barsar hamirpur
डाकघर बचत योजना धोखाधड़ी मामले में तीन आरोपियों को दोषी करार देते हुए उन्हें एक-एक साल के कारावास की सजा सुनाई गई है। इसके साथ ही एक दोषी को 90 हजार रुपये, जबकि दो अन्य को 60-60 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना न भरने के सूरत में अतिरिक्त सजा का प्रावधान है। न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी बड़सर मोनिका सोंबल की अदालत ने मंगलवार को मामले की सुनवाई करते हुए दोषियों को सजा का फैसला सुनाया है।
यBody:ह मामला वर्ष 2008 का है और विधानसभा क्षेत्र बड़सर के अंतर्गत आते गारली कस्बे से जुड़ा है। पुलिस थाना बड़सर में पीड़ित लोगों ने शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में रणवीर सिंह, चुनी लाल, शशि कला और जगदीश चंद पर डाकघर बचत खाता में धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया। बड़सर पुलिस ने भादंसं की धारा 420, 409 और 120 बी में यह मामला दर्ज किया। इस मामले की तफ्तीश की और एफआईआर नंबर 136/08 का बड़सर न्यायालय में चालान पेश किया। Conclusion:मामले की पैरवी अतिरिक्त जिला न्यायवादी अजय भारद्वाज ने की। चार आरोपियों में से जगदीश चंद की बीते वर्ष मौत हो गई। शेष तीन दोषियों में से रणवीर सिंह को 90 हजार रुपये जुर्माना, चुनी लाल और शशि कला को 60 हजार रुपये जुर्माना और एक-एक साल की सजा सुनाई गई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.