भोरंज/हमीरपुर: भोरंज उपमंडल के जाहू बाजार की एक मिठाई की दुकान में मोमो खाने बैठे भाई-बहन पर दुकान में काम करने वाले कर्मचारी ने लोहे के तेज टोके से जानलेवा हमला करने के आरोपी जाहू निवासी अमनदीप को पुलिस ने गिरफ्तार करके शनिवार को कोर्ट में पेश किया.
वहीं, कोर्ट ने आरोपी को सोमवार यानि 28 जून तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. बता दें कि दो भाई और बहन जाहू बाजार स्थित पीएनबी बैंक के सामने एक मोमो की दुकान पर मोमो खा रहे थे. अचानक से दुकान में कार्यरत एक कर्मचारी ने तेजधार औजार से पीछे से दोनों भाई-बहन पर हमला कर दिया.
पुलिस ने रात को ही घर में दबिश देकर आरोपी अमनदीप को गिफ्तार कर लिया और गहन पूछताछ ही गई. दूसरी ओर घायल दीपक कुमार का हमीरपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में उपचार चल रहा है और खतरे से बाहर है.
आरोपी भाई-बहन की ओर घूर-घूर कर देख रहा था
सूत्रों का कहना है कि वारदात वाले दिन से ही आरोपी नशे में था और दुकान के काउंटर के पास खड़ा होकर भाई-बहन की ओर घूर-घूर कर देख रहा था और उसके बाद वारदात को अंजाम दिया है. घटना वाले समय में दुकान का मालिक भी वहां पर था. दूसरी ओर पुलिस ने भाई-बहन के भी बयान दर्ज किये हैं.
मामले की गहनता से जांच जारी है
भोरंज थाना प्रभारी सीआर चौधरी का कहना है कि पुलिस ने आरोपी अमनदीप को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया है. कोर्ट में आरोपी को सोमवार तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. उन्होंने कहा कि डीएसपी शेर सिंह ने भी घटना स्थन का निरीक्षण किया और दुकानकारों को जाहू पुलिस चौकी में बुलाकर उनके बयान दर्ज किए गए और मामले की गहनता से जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- धर्मशाला में मुस्कुराए दिग्गज: एक फ्रेम में दिखे पानी, सड़क और पेंशन वाले मुख्यमंत्री