ETV Bharat / state

हमीरपुर: 5 से 7 अक्टूबर तक लिए जाएंगे TGT बैचवाइज भर्ती के साक्षात्कार - hamirpur TGT recruitment news

टीजीटी कला, टीजीटी नॉन मेडिकल और टीजीटी मेडिकल की बैचवाइज भर्ती के लिए हमीरपुर जिला के उम्मीदवारों के साक्षात्कार 5, 6 और 7 अक्तूबर को लिए जाएंगे. रोजगार कार्यालयों से प्राप्त सूचियों के अनुसार साक्षात्कार के लिए सभी पात्र उम्मीदवारों को पत्र भेज दिए गए हैं. इनकी सूची प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय की वेबसाइट डीडीईईएचएमआर डॉट ओआरजी डॉट इन पर भी उपलब्ध करवा दी गई है.

TGT batchwise recruitment interviews to be held from October 5 to 7 in hamirpur
फोटो.
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 7:19 PM IST

Updated : Oct 1, 2020, 6:55 PM IST

हमीरपुर: टीजीटी कला, टीजीटी नॉन मेडिकल और टीजीटी मेडिकल की बैचवाइज भर्ती के लिए हमीरपुर जिला के उम्मीदवारों के साक्षात्कार 5, 6 और 7 अक्तूबर को लिए जाएंगे.

इन पदों के लिए केवल अध्यापक पात्रता परीक्षा पास उम्मीदवार ही पात्र हैं. प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक बलवंत कुमार नड्डा ने बताया कि 5 अक्तूबर को टीजीटी कला, 6 को टीजीटी नॉन मेडिकल और 7 अक्तूबर को टीजीटी मेडिकल के साक्षात्कार लिए जाएंगे.

उन्होंने बताया कि रोजगार कार्यालयों से प्राप्त सूचियों के अनुसार साक्षात्कार के लिए सभी पात्र उम्मीदवारों को पत्र भेज दिए गए हैं. इनकी सूची प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय की वेबसाइट डीडीईईएचएमआर डॉट ओआरजी डॉट इन पर भी उपलब्ध करवा दी गई है.

इसी वेबसाइट पर बायोडाटा फार्म भी अपलोड किया गया है. पात्र उम्मीदवारों को यह बायोडाटा फार्म डाउनलोड करके भरना होगा. प्रार्थी बायोडाटा फार्म के साथ सभी प्रमाण पत्र कॉल लेटर में दर्शाए गए क्रम के अनुसार ही संलग्न करें और कोविड-19 के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रख कर ही साक्षात्कार के लिए आएं.

उपनिदेशक ने बताया कि टीजीटी कला के सामान्य वर्ग के पदों के लिए वर्ष 2000 के बैच तक, ईडब्ल्यूएस वर्ग में 2003, ओबीसी 2003, एससी वर्ग में 2003 और एसटी वर्ग में 2004 के बैच तक के उम्मीदवारों को बुलाया गया है.

सामान्य वर्ग के स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के वर्ष 2006 बैच, ओबीसी और एससी बीपीएल में 2004, एसटी बीपीएल में वर्ष 2006 के बैच तक के अभ्यर्थी बुलाए गए हैं. ओबीसी और एससी वर्ग के स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के नवीत्तम बैच के उम्मीदवारों को पत्र भेजे गए हैं.

इसी प्रकार नॉन मेडिकल के सामान्य वर्ग के पदों के लिए वर्ष 1999 के बैच तक, ईडब्ल्यूएस वर्ग में 2003, ओबीसी 2002, ओबीसी बीपीएल 2004, एससी वर्ग में 2006, एससी बीपीएल 2009, एसटी वर्ग में 2007 और एसटी बीपीएल में नवीनत्तम बैच तक के उम्मीदवारों को कॉल लैटर भेजे गए हैं.

टीजीटी मेडिकल के सामान्य वर्ग के पदों के लिए वर्ष 2001 के बैच तक, ईडब्ल्यूएस वर्ग में 2006, ओबीसी 2006, एससी वर्ग में 2006, एससी बीपीएल 2010, एसटी वर्ग में 2005 और एसटी बीपीएल वर्ग में वर्ष 2010 के बैच तक के उम्मीदवार बुलाए गए हैं. अधिक जानकारी के लिए प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222749 पर संपर्क किया जा सकता है.

हमीरपुर: टीजीटी कला, टीजीटी नॉन मेडिकल और टीजीटी मेडिकल की बैचवाइज भर्ती के लिए हमीरपुर जिला के उम्मीदवारों के साक्षात्कार 5, 6 और 7 अक्तूबर को लिए जाएंगे.

इन पदों के लिए केवल अध्यापक पात्रता परीक्षा पास उम्मीदवार ही पात्र हैं. प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक बलवंत कुमार नड्डा ने बताया कि 5 अक्तूबर को टीजीटी कला, 6 को टीजीटी नॉन मेडिकल और 7 अक्तूबर को टीजीटी मेडिकल के साक्षात्कार लिए जाएंगे.

उन्होंने बताया कि रोजगार कार्यालयों से प्राप्त सूचियों के अनुसार साक्षात्कार के लिए सभी पात्र उम्मीदवारों को पत्र भेज दिए गए हैं. इनकी सूची प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय की वेबसाइट डीडीईईएचएमआर डॉट ओआरजी डॉट इन पर भी उपलब्ध करवा दी गई है.

इसी वेबसाइट पर बायोडाटा फार्म भी अपलोड किया गया है. पात्र उम्मीदवारों को यह बायोडाटा फार्म डाउनलोड करके भरना होगा. प्रार्थी बायोडाटा फार्म के साथ सभी प्रमाण पत्र कॉल लेटर में दर्शाए गए क्रम के अनुसार ही संलग्न करें और कोविड-19 के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रख कर ही साक्षात्कार के लिए आएं.

उपनिदेशक ने बताया कि टीजीटी कला के सामान्य वर्ग के पदों के लिए वर्ष 2000 के बैच तक, ईडब्ल्यूएस वर्ग में 2003, ओबीसी 2003, एससी वर्ग में 2003 और एसटी वर्ग में 2004 के बैच तक के उम्मीदवारों को बुलाया गया है.

सामान्य वर्ग के स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के वर्ष 2006 बैच, ओबीसी और एससी बीपीएल में 2004, एसटी बीपीएल में वर्ष 2006 के बैच तक के अभ्यर्थी बुलाए गए हैं. ओबीसी और एससी वर्ग के स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के नवीत्तम बैच के उम्मीदवारों को पत्र भेजे गए हैं.

इसी प्रकार नॉन मेडिकल के सामान्य वर्ग के पदों के लिए वर्ष 1999 के बैच तक, ईडब्ल्यूएस वर्ग में 2003, ओबीसी 2002, ओबीसी बीपीएल 2004, एससी वर्ग में 2006, एससी बीपीएल 2009, एसटी वर्ग में 2007 और एसटी बीपीएल में नवीनत्तम बैच तक के उम्मीदवारों को कॉल लैटर भेजे गए हैं.

टीजीटी मेडिकल के सामान्य वर्ग के पदों के लिए वर्ष 2001 के बैच तक, ईडब्ल्यूएस वर्ग में 2006, ओबीसी 2006, एससी वर्ग में 2006, एससी बीपीएल 2010, एसटी वर्ग में 2005 और एसटी बीपीएल वर्ग में वर्ष 2010 के बैच तक के उम्मीदवार बुलाए गए हैं. अधिक जानकारी के लिए प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222749 पर संपर्क किया जा सकता है.

Last Updated : Oct 1, 2020, 6:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.