हमीरपुर: राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में पिछले दिनों एसएफआई और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच हुए खूनी संघर्ष में शामिल 10 विद्यार्थियों को कॉलेज प्रशासन ने निलंबित कर दिया है. इन सभी विद्यार्थियों को 10 दिन के लिए सस्पेंड किया गया है, जबकि15 जुलाई तक अपना पक्ष रखने का भी समय दिया गया है.
बता दें कि कॉलेज प्रशासन हमीरपुर ने सभी विद्यार्थियों को 15 जुलाई से पहले-पहले अपने अभिभावकों के साथ कॉलेज आकर अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए हैं. हालांकि, अगर ऐसा नहीं किया जाता तो संबंधित छात्रों को एक साल के लिए भी निलंबित किया जा सकता है.
ये भी पढे़ं-SFI और ABVP कार्यकर्ताओं में खूनी संघर्ष, खूब चले डंडे और लोहे की रॉड
हमीरपुर कॉलेज के प्राचार्य हरदेव जमवाल ने बताया कि मारपीट की घटना में शामिल सभी विद्यार्थियों को निलंबित कर दिया गया है. इन सभी विद्यार्थियों को 15 जुलाई तक अपने अभिभावकों के साथ कॉलेज प्रबंधन के सामने अपना पक्ष रखना होगा.
क्या है मामला
शनिवार को कॉलेज में एसएफआई और एबीवीपी कार्यकर्ताओं में तनातनी के बाद मारपीट हुई. छात्रों ने डंडों और लोहे की रॉड से एक दूसरे पर प्रहार किया. कॉलेज प्रशासन ने तुरंत प्रभाव से घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दी. सूचना मिलने के बाद हमीरपुर पुलिस की क्विक रिस्पॉन्स टीम ने कॉलेज में पहुंचकर मारपीट में शामिल दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को सदर थाने में पूछताछ के लिए लाया.
ये भी पढे़ं-कॉलेज स्टूडेंट का आरोप: पुलिस ने थाने में बंद कर की बेल्ट से पिटाई, मां-बहन की दी गालियां