हमीरपुर: जिला में शुक्रवार को तकनीकी संघ विद्युत बोर्ड के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश संयोजक सुनील शर्मा ने की. बैठक में बिजली विभाग से जुड़े हुए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक के दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ अपना रोष प्रकट करते हुए कहा कि सरकार बिजली बोर्ड के कर्मचारियों का शोषण बंद करे. बैठक के दौरान कर्मचारियों ने सरकार से मांग की है कि जो टी-मेट की भर्ती की जा रही है उसे रेगुलर आधार किया जाए.
प्रदेश संयोजक सुनील शर्मा ने बताया
प्रदेश संयोजक सुनील शर्मा ने बताया कि शनिवार को जिला हमीरपुर में आयेाजित हुई बैठक में विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों को आने वाली परेशानियों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. जिसमें संगठन को मजबूत करने और कर्मचारियों के हित में सरकार को जगाने के बारे में बात की गई.
पढ़े:- करेर मोड़ के पास लगातार हो रहे हादसों से लोग परेशान
रेगुलर आधार पर की जाए टी-मेट भर्ती
सुनील शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार का तकनीकी कर्मचारियों के प्रति ढुलमुल रवैया है. उन्होंने कहा कि विद्युत बोर्ड में केवल तकनीकी कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है. तकनीकी कर्मचारी संगठन ने मांग की है कि जो भी नए टी-मेट की भर्ती की जाए उसमें से यूनियन शब्द हटाया जाए और रेगुलर आधार पर कर्मचारियों की भर्ती की जाए.
अनुबंध पर रखे गए कर्मचारियों को रेगुलर करे सरकार
इसके अलावा तकनीकी कर्मचारी संघ ने सरकार से मांग की है कि पिछले दो-तीन वर्षों में अनुबंध पर रखे गए कर्मचारियों को हटाने के बजाए उनको रेगुलर किया जाए. पिछले 3 वर्षों में 6000 के लगभग तकनीकी कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए हैं. कर्मचारी संघ ने मांग की है कि ऐसे में आउट सोर्स पर रखे गए कर्मचारियों के लिए स्थाई नीति बनाकर उन्हें रेगुलर आधार पर किया जाए.
ये भी पढ़ें: सरोगेसी से मां बनी महिला को मातृत्व अवकाश से नहीं किया जा सकता इनकार: HC