हमीरपुरः राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेता शिक्षक नरदेव सिंह ने एक और कीर्तिमान हासिल किया है. हमीरपुर जिला के उपमंडल बड़सर क्षेत्र के ज्योली देवी के निवासी नरदेव सिंह को नेशनल अचीवर राष्ट्रीय अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. बता दें कि उनको गत वर्ष राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से राष्ट्रपति के द्वारा नवाजा गया था.
नरदेव को मिला नेशनल एचीवर राष्ट्रीय शिक्षा अवार्ड
जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले ही दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल ने नेशनल एचीवर राष्ट्रीय शिक्षा अवॉर्ड से नवाजा है. गौरतलब है कि वर्तमान समय में नरदेव सिंह उपमंडल बड़सर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल जौड़े अंब में बतौर रसायन विज्ञान के प्रवक्ता हैं.
इमानदारी से किया अपना काम
शिक्षक नरदेव सिंह ने बताया कि इमानदारी से अपना काम करते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार उन्हें राष्ट्रीय शिक्षा रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. जौड़े अंब स्कूल के प्रधानाचार्य देवेन्द्र ठाकुर ने अवॉर्ड मिलने पर शिक्षक नरेदव सिंह को बधाई दी और साथ ही कहा कि यह हमीरपुर जिला और हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व का विषय है.
उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को दिया जाता है यह अवॉर्ड
गौरतलब है कि शिक्षा जगत में बहुत ज्यादा उपलब्धियां होने के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को यह अवॉर्ड दिया जाता है. इसी के चलते नरेदव सिंह को इस अवॉर्ड से नवाजा गया है. शिक्षा विभाग में ओवरऑल परफॉर्मेंस के आधार पर एचीवर फार्म के द्वारा अवॉर्ड दिया गया है.
पूरे भारत में केवल पांच अध्यापकों को दिया गया अवॉर्ड
नरदेव सिंह के कार्य को उत्कृष्टता की श्रेणी में मानते हुए ये अवॉर्ड दिया गया है. पूरे भारत में केवल पांच ही अध्यापकों को अवॉर्ड दिया गया है. जानकारी के मुताबिक पूरे देश भर से विभिन्न क्षेत्रों से 50 लोगों को एचीवर अवॉर्ड दिया गया है. शिक्षा जगत से देश भर से केवल पांच ही शिक्षकों को अवॉर्ड से नवाजा गया है.
पढ़ेंः- हिमाचल में अटल आदर्श विद्यालय योजना का हाल-बेहाल