भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज में आने वाले महिला एवं बाल विभाग सर्कल जाहू के आंगनबाड़ी केंद्रों में शुक्रवार को स्वच्छता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान बीमारियों से बचने के लिए ग्रामीणों से संपूर्ण स्वच्छता को अपनाने के लिये जागरूक किया गया.
जाहू पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र जाहू कलां में कार्यकर्ता सावित्री रांगड़ा की अध्यक्षता में स्वच्छता अभियान मनाया गया. सहायिका माया देवी व अन्य महिलाओं ने आंगनबाड़ी केंद्र परिसर की साफ-सफाई की. इस अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र को जोड़ने वाले रास्ते को साफ करके सुंदर बनाया गया और नारे लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया.
जाहू बाजार में संतोष कुमारी, सुलगवान में सरला देवी, जाहू खुर्द में परमीला देवी, कॉगुघटी में प्रोमिला देवी, डोहग मीना देवी, तलाई में बिमला देवी, नलखा में अंजना देवी ने आंगनबाड़ी स्तर पर स्वच्छता का संदेश देकर ग्रामीणों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया. इस अवसर पर कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव से भी लोगों को जागरूक करके मुंह पर मास्क लगाने और शारीरिक दूरी को बनाये रखने के लिये प्रेरित किया.
महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक राकेश भारद्वाज का कहना है कि प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों वर्कर व हैल्पर के सहयोग से समाज को प्रेरित करने का प्रयास किया जा रहा है. इससे सामाजिक परिवेश में परिवर्तन आ रहा है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान से साकारात्म परिणाम आये हैं.