ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नादौन अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, वैक्सीनेशन अभियान की हुई जांच - National health mission

हमीरपुर के नादौन अस्पताल का गुरुवार को औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रबंध निदेशक एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का निदेशक मंडल नादौन अस्पताल पहुंचा. इस दौरान मंडल के सदस्यों ने बारीकी से वैक्सीनेशन अभियान की जांच की और जरूरी दिशा निर्देश दिए.

Surprise check
औचक निरीक्षण
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 1:00 PM IST

हमीरपुर: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रबंध निदेशक एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निदेशक मंडल सदस्य डॉ. निंपुन जिंदल ने अपनी टीम सहित नादौन अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. डॉ. निंपुन जिंदल के साथ उप प्रबंध निदेशक डॉ. गोपाल बैरी, एसपीओ अनादि गुप्त और डॉ. संजय रणौत भी उपस्थित रहे.

टीम ने बारीकी से की वैक्सीनेशन अभियान की जांच
टीम के सदस्यों ने अपने सामने लोगों को वैक्सीन लगवाई और प्रक्रिया का निरीक्षण किया. उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए लगाए गए अन्य कमरों का निरीक्षण करने के बाद सभी वार्डों और लैब का भी दौरा किया.

दवाइयों की सही एंट्री न होने पर जाहिर की नाराजगी

निरीक्षण के दौरान अस्पताल में दी जा रही दवाइयों की उचित प्रविष्ठियां ना होने को लेकर नाराजगी जाहिर की गई. और इसी महीने के अंत तक उन्हें सुधारने के निर्देश दिए गए. डॉ. निकुंज ने बताया कि अस्पताल में पाई गई कुछ कमियों और समस्याओं का शीघ्र समाधान कर दिया जाएगा.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत होगी 4 नर्सों की नियुक्ति

टीम की ओर से आश्वासन दिया गया कि अस्पताल में स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए शीघ्र ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 4 नर्सों की नियुक्ति की जाएगी. वहीं लैब में आवश्यक एक मशीन को शीघ्र खरीदने का आदेश भी दिया गया ताकि लोगों को टेस्ट करवाने की और व्यापक सुविधा मिल सके.

डॉक्टरों को अटल्ट्रासाउंड करने का कोर्स करवाने पर जोर

डॉ. निकुंज ने बताया कि अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड करने में दिक्कतें आ रही हैं. इसी के चलते सरकार प्रयास कर रही है कि अस्पतालों में तैनात डॉक्टरों को ही एक ब्रिज कोर्स करवाया जाए ताकि वह अल्ट्रासाउंड कर सकें. उन्होंने ये भी कहा कि अस्पताल में बंद की गई दवाइयों की सरकारी दुकान को फिर से खोलने के संबंध में भी प्रयास किया जाएगा. इस अवसर पर जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कौशल और वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: बेसहारा गायाों का सहारा बनी कामनापूर्णी गौशाला, तैयार किए जा रहे कई उत्पाद

हमीरपुर: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रबंध निदेशक एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निदेशक मंडल सदस्य डॉ. निंपुन जिंदल ने अपनी टीम सहित नादौन अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. डॉ. निंपुन जिंदल के साथ उप प्रबंध निदेशक डॉ. गोपाल बैरी, एसपीओ अनादि गुप्त और डॉ. संजय रणौत भी उपस्थित रहे.

टीम ने बारीकी से की वैक्सीनेशन अभियान की जांच
टीम के सदस्यों ने अपने सामने लोगों को वैक्सीन लगवाई और प्रक्रिया का निरीक्षण किया. उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए लगाए गए अन्य कमरों का निरीक्षण करने के बाद सभी वार्डों और लैब का भी दौरा किया.

दवाइयों की सही एंट्री न होने पर जाहिर की नाराजगी

निरीक्षण के दौरान अस्पताल में दी जा रही दवाइयों की उचित प्रविष्ठियां ना होने को लेकर नाराजगी जाहिर की गई. और इसी महीने के अंत तक उन्हें सुधारने के निर्देश दिए गए. डॉ. निकुंज ने बताया कि अस्पताल में पाई गई कुछ कमियों और समस्याओं का शीघ्र समाधान कर दिया जाएगा.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत होगी 4 नर्सों की नियुक्ति

टीम की ओर से आश्वासन दिया गया कि अस्पताल में स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए शीघ्र ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 4 नर्सों की नियुक्ति की जाएगी. वहीं लैब में आवश्यक एक मशीन को शीघ्र खरीदने का आदेश भी दिया गया ताकि लोगों को टेस्ट करवाने की और व्यापक सुविधा मिल सके.

डॉक्टरों को अटल्ट्रासाउंड करने का कोर्स करवाने पर जोर

डॉ. निकुंज ने बताया कि अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड करने में दिक्कतें आ रही हैं. इसी के चलते सरकार प्रयास कर रही है कि अस्पतालों में तैनात डॉक्टरों को ही एक ब्रिज कोर्स करवाया जाए ताकि वह अल्ट्रासाउंड कर सकें. उन्होंने ये भी कहा कि अस्पताल में बंद की गई दवाइयों की सरकारी दुकान को फिर से खोलने के संबंध में भी प्रयास किया जाएगा. इस अवसर पर जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कौशल और वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: बेसहारा गायाों का सहारा बनी कामनापूर्णी गौशाला, तैयार किए जा रहे कई उत्पाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.