नादौन/हमीरपुरः पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक सुखविंद्र सिंह सूक्खू ने कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे अधिकारियों के तबादलों को लेकर सरकार को घेरा है.
सूक्खू ने सीएम जयराम ठाकुर से पूछा है कि भाजपा नेता विजय अग्निहोत्री के दबाव में नादौन की एसडीएम का तबादला चंबा जिले के सलूणी में किस मजबूरी में किया गया.
सूक्खू ने कहा कि अगर तबादला इतना जरूरी था, तो क्या कोरोना संक्रमण खत्म होने के बाद नहीं किया जा सकता था. ऐसी क्या मजबूरी थी कि कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रही आईएएस अधिकारी को बदलना पड़ा.
सूक्खू ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से पूछा है कि वह स्पष्ट करें कि एसडीएम द्वारा सरकार के ही आदेशों की पालना करने के बाद भी क्यों तबादला कर दिया गया. बाहर फंसे लोगों को लाने में भी छंटनी करे के लाया जा रहा है. वहीं, सुक्खू ने आरोप लगाते हुए कहा कि नादौन पूर्व भाजपा विधायक विजय अग्निहोत्री आपदा प्रबंधन एक्ट की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं.
सूक्खू ने कहा, सीएम को यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि विजय अग्निहोत्री के इशारे पर ही क्यों कर्फ्यू पास जारी किए जा रहे हैं.
कर्फ्यू पास के लिए आम लोगों को क्यों इतनी परेशानी झेलनी पड़ रही है और कांग्रेस से जुड़े लोगों के कर्फ्यू पास क्यों रद्द किए जा रहे हैं.
एसडीएम नादौन के तबादले के बजाए सरकार को पूर्व विधायक के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए थी क्योंकि पूर्व विधायक सत्ता की धौंस जमाकर अधिकारियों को डरा धमका रहे हैं.
पूर्व विधायक दबाव बनाकर दूसरे प्रदेशों से आए अपने करीबियों को घर में क्वारंटीन कराया हुआ है और जबकि बाकी अन्य लोगों को कॉलेज व स्कूलों में क्वारंटीन करने के नाम पर परेशान किया जा रहा है.
सरकार ये दोहरा मापदंड क्यों अपना रही है. सूक्खू ने सीएम से इसकी जांच कराने की मांग की है. साथ आपदा प्रबंधन एक्ट की उल्लंघना के दोषी नेताओं पर मामला दर्ज करने का अनुरोध किया है.
सूक्खू ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सलाह दी है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एक कारगर नीति बनाई जानी चाहिए, ना कि कोरोना योद्धाओं के तबादलों की सूची.
कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यमंत्री के संरक्षण की जरूरत है. यही सही मायनों में कोरोना योद्धाओं के लिए सम्मान और पुरस्कार है.
पढे़ंः कोविड-19 ट्रैकर: हिमाचल में कोरोना वायरस से एक की मौत, 2 नए मामले आए सामने