हमीरपुर: चुनाव मैदान में उतरने के बाद मैंने सबसे पहला फैसला जनता के सामने विधायक वेतन और पेंशन ना लेने का किया है, जो भी वेतन विधायक निधि मिलेगी जनता और विकास कार्यों पर खर्च होगी. विकास के लिए आने वाला एक-एक पैसा विकास कार्यों पर खर्च होगा, ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा. यह एक पूर्व सैनिक का वचन है और सैनिक कभी झूठ नहीं बोलता. यह बात सुजानपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रिटायर्ड कैप्टन रणजीत सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही है. (BJP candidate Ranjit Singh Rana)
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का चुनाव है. उनके मान-सम्मान का चुनाव है. वह तो केवल मात्र आदेशों का पालन कर रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री धूमल के आदेश हुए कि रिटायर्ड कैप्टन रणजीत सिंह सुजानपुर में भाजपा के प्रत्याशी होंगे उनके आदेशों का पालन करते हुए वह चुनाव मैदान में उतर गए हैं. सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में किया गया एक एक मतदान प्रेम कुमार धूमल की झोली में जाएगा.
कांग्रेस पर निशाना: कांग्रेस हताश और निराश है. नशे को बढ़ावा देकर युवाओं को नशे में धकेलते हुए कांग्रेस द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस के विधायक यह बात भूल गए हैं कि इस बार का चुनाव मान सम्मान का चुनाव है.
पढ़ें- 'जयराम जी के शपथ ग्रहण में.. आ रही है कांग्रेस...शिमला का यह पोस्टर बना चर्चा का विषय
भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह ने महराना, मंडेतर, मुनाना, धरोल, भटानी, स्पाहल, चमयोला, पनोह, ठलाकन्ना, भटेड़ खयुन्द और ज्याड सहित सुजानपुर शहर के वार्ड नंबर 3 और 4 में पहुंचकर अपने लिए समर्थन अपील की. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद हर बूथ पर एक माह में एक बार जरूर जाया जाएगा और वहां पर पहुंचकर लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा.