हमीरपुर: महिला थाना हमीरपुर के तहत एक स्कूली छात्रा के साथ छेड़छाड़ के मामले में आरोपी अध्यापक मौके से फरार हो गया है. छात्रा की शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने कोर्ट में बयान दर्ज करवाए, लेकिन पुलिस जब आरोपी को पकड़ने के लिए गई तो वो फरार हो चुका था. वहीं, उसका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है.
जानकारी के अनुसार, हमीरपुर की स्कूली छात्रा ने अपने स्कूल के एक अध्यापक पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं. पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस को दी शिकायत में छात्रा ने कहा कि उसके स्कूल के अध्यापक ने उसे लेबोरेटरी में बुलाकर मोबाइल नंबर मांगा और फेसबुक आईडी के बारे में भी जानकारी लेनी चाही.
इस दौरान आरोपी ने छात्रा के साथ अश्लील हरकतें भी की. डीएसपी रेनू शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.