ETV Bharat / state

हेल्थ सेक्रेटरी ने की मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की जांच पड़ताल, अधिकारियों को दिए संबंधित निर्देश

हमीरपुर जिले के डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज का स्वास्थ्य सचिव सुधा और अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण किया. साथ ही मेडिकल कॉलेज के नए बनने वाले जोलसप्पड़ स्थित भवन और नादौन अस्पताल का भी दौरा किया. इस दौरान सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट में हो रही देरी पर स्वास्थ्य सचिव ने अधिकारियों से जवाब तलब किया है. पढ़ें पूरी खबर..

State Health Secretary investigated Medical College Hamirpur
हेल्थ सेक्रेटरी ने की मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की जांच पड़ताल
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 19, 2023, 8:17 PM IST

Updated : Dec 19, 2023, 10:49 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज और जोलसप्पड़ में निर्माणाधीन परिसर का स्वास्थ्य सचिव एम सुधा और स्वास्थ्य शिक्षा के निदेशक डॉ. राकेश ने निरीक्षण किया. वहीं, मेडिकल कॉलेज की ओपीडी का दौरा कर वहां मरीजों से भी मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बात की. इस दौरान सीएमओ डॉ. आर के अग्निहोत्री ने बताया कि स्वास्थ्य निदेशक और सचिव ने सिविल अस्पतालों में भी मरीज को दी जा रही सुविधाओं का औचक निरीक्षण किया.

सीएमओ डॉ. आर अग्निहोत्री ने बताया कि डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर और जोलसप्पड़ में निर्माणाधीन परिसर का स्वास्थ्य सचिव एम सुधा और स्वास्थ्य शिक्षा के निदेशक डॉ. राकेश ने निरीक्षण किया. मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन परिसर के प्रथम चरण के निर्माण कार्यों में हो रही देरी पर स्वास्थ्य विभाग ने अधिकारियों से जवाब तलब किया है. उन्होने बताया कि निर्माण कार्य में हो रही देरी से प्रोजेक्ट की बढ़ रही लागत को लेकर जवाब मांगा है. वहीं, कॉलेज के अतिरिक्त निदेशक को 10 दिन के भीतर वर्क शेड्यूल कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं.

अग्निहोत्री ने बताया कि 31 जनवरी तक हर हाल में मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य हर हाल पूरा करने की अल्टीमेटम दिया गया. सीएमओ अग्निहोत्री ने बताया कि नादौन अस्पताल का भी दौरा करके भी बीएमओ को निर्देश दिए हैं कि सिटी स्कैन करने के लिए जगह चिन्हित किए जाए ताकि स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो सके. क्योंकि हमीरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ही सिटी स्कैन हो पाता है. साथ ही नादौन अस्पताल में मरीजों के लिए दाखिला बढ़ाने के लिए भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि 108 एंबुलेस में हर माह मेंटेनेस करवाने के साथ ऑक्सीजन और अन्य दवाइयों की भी व्यवस्था की जाए.

ये भी पढ़ें: यह अस्पताल है या सब्जी मंडी, मरीजों को लेकर महिला चिकित्सकों में हुई ऐसी झड़प की देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज और जोलसप्पड़ में निर्माणाधीन परिसर का स्वास्थ्य सचिव एम सुधा और स्वास्थ्य शिक्षा के निदेशक डॉ. राकेश ने निरीक्षण किया. वहीं, मेडिकल कॉलेज की ओपीडी का दौरा कर वहां मरीजों से भी मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बात की. इस दौरान सीएमओ डॉ. आर के अग्निहोत्री ने बताया कि स्वास्थ्य निदेशक और सचिव ने सिविल अस्पतालों में भी मरीज को दी जा रही सुविधाओं का औचक निरीक्षण किया.

सीएमओ डॉ. आर अग्निहोत्री ने बताया कि डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर और जोलसप्पड़ में निर्माणाधीन परिसर का स्वास्थ्य सचिव एम सुधा और स्वास्थ्य शिक्षा के निदेशक डॉ. राकेश ने निरीक्षण किया. मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन परिसर के प्रथम चरण के निर्माण कार्यों में हो रही देरी पर स्वास्थ्य विभाग ने अधिकारियों से जवाब तलब किया है. उन्होने बताया कि निर्माण कार्य में हो रही देरी से प्रोजेक्ट की बढ़ रही लागत को लेकर जवाब मांगा है. वहीं, कॉलेज के अतिरिक्त निदेशक को 10 दिन के भीतर वर्क शेड्यूल कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं.

अग्निहोत्री ने बताया कि 31 जनवरी तक हर हाल में मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य हर हाल पूरा करने की अल्टीमेटम दिया गया. सीएमओ अग्निहोत्री ने बताया कि नादौन अस्पताल का भी दौरा करके भी बीएमओ को निर्देश दिए हैं कि सिटी स्कैन करने के लिए जगह चिन्हित किए जाए ताकि स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो सके. क्योंकि हमीरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ही सिटी स्कैन हो पाता है. साथ ही नादौन अस्पताल में मरीजों के लिए दाखिला बढ़ाने के लिए भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि 108 एंबुलेस में हर माह मेंटेनेस करवाने के साथ ऑक्सीजन और अन्य दवाइयों की भी व्यवस्था की जाए.

ये भी पढ़ें: यह अस्पताल है या सब्जी मंडी, मरीजों को लेकर महिला चिकित्सकों में हुई ऐसी झड़प की देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Last Updated : Dec 19, 2023, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.