हमीरपुर: जिला हमीरपुर में युवती के कत्ल के मामले में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने गुरुवार को एक बार फिर गांव में स्पॉट विजिट किया. इस दौरान एसपी ने मृतका के परिजनों और अन्य ग्रामीणों से मामले को लेकर पूछताछ की.
जिला पुलिस के मुताबिक कानूनी राय के बाद विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है और फॉरेंसिक जांच के बाद ही हत्या का तरीका और अन्य चीजों का खुलासा हो पाएगा. अभी तक जिला पुलिस ने यह भी सार्वजनिक नहीं किया है कि किस मोटिव से युवक ने युवती का कत्ल किया है.
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन का कहना है कि यह मामला 8 मई को दर्ज किया गया था लड़की के मिसिंग रिपोर्ट परिजनों की शिकायत पर दर्ज की गई थी इसके बाद मामले में छानबीन की गई उनका कहना है कि पुलिस छानबीन में जुटी है और फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद कई चीजों का खुलासा होगा.
फिलहाल मामले में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है. आपको बता दें कि बुधवार को सदर थाना पुलिस ने सेर बलोनी पंचायत में युवती का कंकाल बरामद किया था यह कंकाल आरोपित युवक की शिनाख्त के बाद बरामद किया गया था.
आरोपी पुलिस अभियान में अपनी जुर्म को कुबूल कर चुका है. बावजूद इसके अभी तक कई चीजों का खुलासा होना बाकी है अभी तक पुलिस इस बात को भी सार्वजनिक नहीं कर रही है कि मर्डर के पीछे क्या वजह है.