ETV Bharat / state

सीता देवी ने पेश की मिसाल, स्वयं सहायता समूह बनाकर 500 महिलाओं को दिया रोजगार

सीता देवी स्वयं सहायता समूह चलाकर एक मिसाल पेश की है. पिछले 28 सालों से सीता देवी मनु सहायता समूह का नेतृत्व कर 500 से अधिक महिलाओं को घर में रोजगार उपलब्ध करवा रही है.

sita devi gave job to women by forming self help groups
सीता देवी ने पेश की मिसाल
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 10:47 AM IST

Updated : Mar 4, 2020, 12:02 PM IST

हमीरपुर: जिला की सीता देवी स्वयं सहायता समूह चलाकर एक मिसाल पेश की है. पिछले 28 सालों से सीता देवी मनु सहायता समूह का नेतृत्व कर 500 से अधिक महिलाओं को घर में रोजगार उपलब्ध करवा रही है. ईटीवी भारत ने सीता देवी से विशेष बातचीत की. इस दौरान सीता देवी ने महिलाओं को संदेश देते हुए कहा महिलाओं को फ्री नहीं बैठना चाहिए. उन्हें स्वयं काम कर अपनी आजीविका कमानी चाहिए.

सीता देवी स्वयं सहायता समूह के बनाए गए उत्पादों को बेचकर महीने में 20 से 30 हजार रुपए की आमदनी से आर्थिकी को सुदृढ़ बना रही है. महिला सशक्तिकरण की दिशा में सीता देवी के काम को देखकर दूसरी महिलाएं भी प्रेरित हो रही है. मनु सहायता समूह नडियाणा सड़ियाणा लंबे अरसे से महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों को बेचने का काम किया जा रहा है.

स्वयं सहायता समूह के द्वारा बढ़ियां, अचार, चटनी और स्वेइयां के अलावा हाथों से निर्मित गर्म कपड़े और सजावट का सामान तैयार किया जाता है. जिन्हें लोग बड़े चाव से खरीदते हैं. यही नहीं सीता देवी को साल 1998 में हमीरपुर का सर्वश्रेष्ठ स्वयं सहायता समूह होने का गौरव भी मिल चुका है.

सीता देवी ने बताया कि सरकार के सहयोग से उन्हें दो बार मदद मिल चुकी है और इस कारण ही अब वह उत्पादों को बेचने के लिए ब्लॉक की तरफ से दी गई दुकान में हाथ से बनाए हुए उत्पादों को बेचती है. उन्होंने बताया कि वह महिलाओं को अचार, चटनी, सवेइयां बनाने के लिए प्रेरित करती हैं ताकि महिलाएं भी आत्मनिर्भर बन सके.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, सीता देवी ने महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को संदेश देते हुए कहा कि महिलाओं किसी के ऊपर निर्भर नहीं रहना चाहिए. उन्हें स्वयं घर पर रहकर ही अपनी आजीविका कमाने के साधन जुटाने चाहिए.

ये भी पढ़ें: राज्यपाल का ने किया CSIR-IHBT का दौरा, विकास गतिविधियों का किया अवलोकन

हमीरपुर: जिला की सीता देवी स्वयं सहायता समूह चलाकर एक मिसाल पेश की है. पिछले 28 सालों से सीता देवी मनु सहायता समूह का नेतृत्व कर 500 से अधिक महिलाओं को घर में रोजगार उपलब्ध करवा रही है. ईटीवी भारत ने सीता देवी से विशेष बातचीत की. इस दौरान सीता देवी ने महिलाओं को संदेश देते हुए कहा महिलाओं को फ्री नहीं बैठना चाहिए. उन्हें स्वयं काम कर अपनी आजीविका कमानी चाहिए.

सीता देवी स्वयं सहायता समूह के बनाए गए उत्पादों को बेचकर महीने में 20 से 30 हजार रुपए की आमदनी से आर्थिकी को सुदृढ़ बना रही है. महिला सशक्तिकरण की दिशा में सीता देवी के काम को देखकर दूसरी महिलाएं भी प्रेरित हो रही है. मनु सहायता समूह नडियाणा सड़ियाणा लंबे अरसे से महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों को बेचने का काम किया जा रहा है.

स्वयं सहायता समूह के द्वारा बढ़ियां, अचार, चटनी और स्वेइयां के अलावा हाथों से निर्मित गर्म कपड़े और सजावट का सामान तैयार किया जाता है. जिन्हें लोग बड़े चाव से खरीदते हैं. यही नहीं सीता देवी को साल 1998 में हमीरपुर का सर्वश्रेष्ठ स्वयं सहायता समूह होने का गौरव भी मिल चुका है.

सीता देवी ने बताया कि सरकार के सहयोग से उन्हें दो बार मदद मिल चुकी है और इस कारण ही अब वह उत्पादों को बेचने के लिए ब्लॉक की तरफ से दी गई दुकान में हाथ से बनाए हुए उत्पादों को बेचती है. उन्होंने बताया कि वह महिलाओं को अचार, चटनी, सवेइयां बनाने के लिए प्रेरित करती हैं ताकि महिलाएं भी आत्मनिर्भर बन सके.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, सीता देवी ने महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को संदेश देते हुए कहा कि महिलाओं किसी के ऊपर निर्भर नहीं रहना चाहिए. उन्हें स्वयं घर पर रहकर ही अपनी आजीविका कमाने के साधन जुटाने चाहिए.

ये भी पढ़ें: राज्यपाल का ने किया CSIR-IHBT का दौरा, विकास गतिविधियों का किया अवलोकन

Last Updated : Mar 4, 2020, 12:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.