हमीरपुर: शहर में सड़क पर रोजाना सैकड़ों लीटर पेयजल व्यर्थ बह (Water wastage in Hamirpur) रहा है. इस कारण जहां राहगीर परेशान हो रहे हैं. वहीं, दुकानदारों के लिए भी मुसीबत खड़ी हो गई है. सड़क पर बह रहा पानी देखते ही देखते कीचड़ का रूप धारण कर रहा है, जिससे ग्राहक साथ लगती दुकानों में खरीदारी के लिए नहीं जा रही. यही नहीं, यदि ग्राहक खरीदारी के लिए पहुंचता है, तो उसके पांव से कीचड़ भी दुकान के अंदर चला जाता है. इस कारण दुकानदारों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
दुकानदारों की मानें, तो उन्हें हर रोज यह दिक्कत पेश आ रही है. दुकानदारों ने जल शक्ति विभाग (Jal shakti Department Hamirpur) से मांग उठाई है की इस समस्या का स्थाई समाधान किया जाए. बता दें कि गांधी चौक से लेकर फल मार्केट तक सड़क पर रोजाना हजारों लोगों की आवाजाही होती है. हमीरपुर जिला में यह शहर का रास्ता सबसे व्यस्ततम सड़क मार्ग में से एक है. रोजाना हजारों ग्राहक खरीदारी करने यहां पहुंचते हैं.
फल मार्केट (Fruit market in Hamirpur) के साथ ही सड़क मार्ग के नीचे डाली गई पेयजल पाइप से पानी का रिसाव (Water leakage in Hamirpur Fruit market) लगातार हो रहा है. पानी का रिसाव होने के चलते सड़क मार्ग पर पानी ही पानी फैला हुआ है. जिस कारण राहगीरों को भी परेशानी हो रही है. सड़क मार्ग पर पानी होने के चलते साथ लगती दुकानों में ग्राहक नहीं पहुंच रहे, जिसके चलते दुकानदारों को नुकसान उठाना पड़ रहा है.
वहीं, नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास ने कहा कि मामले में शीघ्र कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा जल शक्ति विभाग हमीरपुर के सहायक अभियंता सुखदेव ने कहा कि यहां पर जल्द ही सुधार करते हुए लोगों की समस्या का समाधान किया जाएगा. जबकि स्थानीय दुकानदार शशि कुमार ने बताया कि आईपीएच विभाग पाइपों की सही ढंग से मरम्मत नहीं कर रहा है, जिसके चलते आए दिन सड़क पर पानी का रिसाव हो रहा है. उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग पर पानी के रिसाव के कारण व्यापार भी प्रभावित हो रहा है.
ये बी पढ़ें: ओमीक्रोन के खतरे के बीच लाहौल स्पीति में स्रो फेस्टिवल का आयोजन, कांग्रेस ने राज्यपाल से की ये मांग