हमीरपुरः जिला में राशन वितरण का द्वितीय चरण 10 अप्रैल से शुरू होगा. हमीरपुर में पहले चरण में 35 हजार के आसपास जरूरतमंदों को 1800 क्विंटल राशन उपलब्ध करवाया गया है.
वहीं, जिला में द्वितीय चरण से पहले यदि किसी जरूरतमंद को राशन की आवश्यकता पड़ती है, तो उसे जिला प्रशासन संबंधित उपमंडल अधिकारियों के माध्यम से राशन उपलब्ध करवाएगा. डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने इसकी पुष्टि की है.
डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि लगभग 35000 जरूरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध करवाया गया है. 15 दिन तक का यह राशन दिया गया है.
अब 10 अप्रैल से एक बार फिर द्वितीय चरण के तहत राशन उपलब्ध करवाया जाएगा. इसके लिए लोगों का और सामाजिक संस्थाओं का सहयोग भरपूर मिल रहा है. उन्होंने लोगों से घरों में रहकर ही सहयोग करने की अपील की है.
बता दें कि लगभग 800 रुपये की लागत का राशन का पैकेज बनाकर जिला प्रशासन ने जरूरतमंद परिवारों को उपलब्ध करवाया है. इन्हें जरूरतमंद परिवारों में अधिकतर बाहरी राज्यों से जिला में मजदूरी करने वाले परिवार शामिल हैं. इस कार्य के लिए बाबा बालक नाथ मंदिर ट्रस्ट और रेड क्रॉस सोसाइटी की तरफ से काफी सहयोग दिया गया है.
पढ़ेंः कसौल से पैदल धर्मशाला के लिए निकले 3 युवक चौहारघाटी में धरे, 14 दिन तक क्वारंटाइन