हमीरपुर: हमीरपुर जिला के चार नगर निकायों के लिए रविवार को मतदान होगा. नगर परिषद हमीरपुर और सुजानपुर के साथ-साथ नगर पंचायत नादौन और नगर पंचायत भोटा के लिए शनिवार को ही पोलिंग पार्टियां अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गई हैं.
34 वार्डों में 118 उम्मीदवार
बता दें कि हमीरपुर जिला के कुल चार नगर निकायों के 34 वार्ड में मतदान होने जा रहा है. जिला के इन चार नगर निकायों नगर परिषद हमीरपुर, नगर परिषद सुजानपुर, नगर पंचायत नादौन और नगर पंचायत भोटा को मिलाकर कुल 34 वार्डों के लिए 10 जनवरी को होने वाले चुनाव में 118 उम्मीदवार मैदान मे उतर चुके हैं. नगर परिषद हमीरपुर के 11 वार्डों में नामांकन वापस लेने के बाद कुल 45 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं.
नगर परिषद सुजानपुर में नौ वार्डों के लिए कुल 35 उम्मीदवार, नगर पंचायत भोटा के सात वार्डों पर अब कुल 19 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं. उधर, नगर पंचायत नादौन के पंचायत के 7 वार्डों के लिए 19 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
पोलिंग पार्टियां अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना
निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम हमीरपुर डॉक्टर चिरंजी लाल चौहान का कहना है कि पोलिंग पार्टियां अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गई हैं. पोलिंग पार्टियों को रवाना करने से पहले उन्हें मतदान के बारे में प्रशिक्षण दिया गया है.
ये भी पढ़ें: बीड़ बिलिंग से सोलो उड़ान भरने के बाद पायलट लापता, रेस्क्यू में जुटी टीम