बड़सरः पंचायती राज संस्था के चुनाव के लिए चकमोह पंचायत के प्रत्याशियों ने कमर कस ली है. ग्राम पंचायत चकमोह में 7 अप्रैल को पंचायत चुनाव होगा. इससे पहले इस पंचायत के बाशिंदों द्वारा एकमत से अपनी मांगों के समर्थन में पंचायत चुनावों का बहिष्कार किया गया था.
पंचायती राज संस्था के मैदान में उतरे चकमोह पंचायत के प्रधान, उप प्रधान पद के उम्मीदवारों के द्वारा सरकारी भवनों, आंगनवाड़ी केंद्रों, बैंक, अस्पताल, दुकानों, व मकानों पर चुनाव प्रचार के लिए पोस्टर चिपका दिए हैं.
आचार संहिता की उड़ाई जा रही धज्जियां
उम्मीदवारों के द्वारा सरेआम आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, लेकिन उन्हें रोकने वाला कोई भी नहीं है. गौर रहे कि चुनाव आयोग की अधिसूचना के अनुसार कोई भी उम्मीदवार सरकारी भवनों पर पोस्टर नहीं लगा सकता है, लेकिन चकमोह पंचायत में सरकारी भवनों व दुकानों पर पोस्टर आम देखे जा रहे हैं. प्रशासन द्वारा उक्त उम्मीदवारों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है.
बीडीओ बिझड़ी ने दी जानकारी
उधर बीडीओ बिझड़ी रमेश चंद ने बताया कि सरकारी भवनों पर कोई भी पोस्टर नहीं लगा सकता है. उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों को इस बारे में बताया गया था, लेकिन अगर किसी भी उम्मीदवार ने सरकारी भवनों पर पोस्टर लागए गए हैं, तो उन्हें हटाने के आदेश दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर उम्मीदवार द्वारा जल्द ही उक्त स्थानों से पोस्टर नहीं हटाए गए, तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- कौन जीतेगा 2022 का 'सेमीफाइनल'! MC चुनाव के लिए थमा चुनाव प्रचार, अब जनता करेगी फैसला