हमीरपुर: डॉक्टर राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर की आरटीपीसीआर मशीन में आई तकनीकी खराबी का पता चलने के बाद इसे दुरुस्त कर दिया गया है. वास्तव में मशीन की टेस्टिंग किट में खराबी थी.
अब यहां के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक से एक हजार टेस्टिंग किट मंगवाई गई हैं. टेस्टिंग किट उपलब्ध होने के बाद अब मेडिकल कॉलेज में कोरोना सैंपल की जांच सुचारु हो गई है. सैकड़ों सैंपल मशीन की टेस्टिंग किट में आई खराबी के कारण पेंडिंग रह गए हैं. इनकी जांच अब शुरू हो गई है. वहीं, चार दिनों से सैंपल दे चुके लोग रिपोर्ट के इंतजार में चिंतित हैं.
नौ सितंबर को लिए गए कई सैंपल की रिपोर्ट रविवार तक भी लोगों को नहीं मिल पाई है जिन लोगों के सैंपल पेंडिंग चल रहे थे, उनकी नौ सितंबर के बाद जांच नहीं हो पाई. दस सितंबर को ही आरटीपीसीआर मशीन की टेस्टिंग बंद हो गई थी. तकनीकी खराबी के कारण सैंपल की जांच नहीं हो पाई.
इसके बाद समस्या के समाधान के लिए एक हजार टेस्टिंग किट नेरचौक मेडिकल कॉलेज से मंगवा कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. ऐसे में अब सैंपल की रिपोर्ट के इंतजार में बैठे लोगों को राहत मिलेगी. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय जगोता ने कहा कि नेरचौक मेडिकल कॉलेज से एक हजार टेस्टिंग किट्स मंगवाई गई हैं. सैंपल की जांच शुरू हो गई है.