ETV Bharat / state

चबूतरा के पंप हाउस में चोरी की वारदात, शातिरों ने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी को बनाया बंधक

author img

By

Published : Mar 27, 2021, 1:17 PM IST

हमीरपुर के पंप हाउस चबूतरा में शुक्रवार रात करीब 12 बजें के बीच चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. वहींं, इसकी सूचना तुरंत निकटवर्ती पुलिस थाने को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची तो अजय कुमार ने बताया कि वे तकरीबन रात 9 बजे पंप हाउस ड्यूटी पर पहुंच गया था. दस बजे के आसपास वो शौच के लिए दरवाजे से बाहर आए ही थे कि तीन चार अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया. टेप से हाथ मुहं बांधकर उन्हें अंदर ले गए और फिर चोरी को अंजाम दिया गया.

The theft incident was carried out at the pump house Chabutra in Hamirpur.
फोटो.

सुजानपुर: जल शक्ति विभाग-मंडल-हमीरपुर के अंतर्गत उपमंडल हमीरपुर के पंप हाउस चबूतरा में शुक्रवार रात करीब 12 बजें के बीच चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. ड्यूटी पर तैनात पंप ऑपरेटर अजय कुमार पुत्र रंजीत सिंह निवासी रीह बुरी तरह घायल है. उसे चोरों ने बांध कर पीटा और पंप हाउस का सामान मोटर स्टाटर, तांबे की तार आदि चुरा ले गए.

पंप हाउस का सामान लेकर फरार चोर, मामला दर्ज

वहींं, इसकी सूचना तुरंत निकटवर्ती पुलिस थाने को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची तो अजय कुमार ने बताया कि वे तकरीबन रात 9 बजे पंप हाउस ड्यूटी पर पहुंच गया था. दस बजे के आसपास वो शौच के लिए दरवाजे से बाहर आए ही थे कि तीन चार अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया. टेप से हाथ मुहं बांधकर उन्हें अंदर ले गए और फिर चोरी को अंजाम दिया गया.

तकरीबन एक घंटे बाद वो चोर चोरी का सामान लेकर निकल गए और साथ में अजय का मोबाइल फोन भी ले गए. अजय किसी तरह गेट तक पहुंचा तो काफी देर बाद स्थानीय युवकों ने उन्हें देखा और उनके हाथ खोले व साथ लगते चौकी पंप हाउस में तैनात कर्मचारियों को इसकी सूचना दी. अजय कुमार के चेहरे और आंखों में गहरे जख्म आए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़े:- बेटों से ज्यादा पढ़ाकू हैं हिमाचल की बेटियां, एचपीयू में 70 फीसदी है संख्या

सुजानपुर: जल शक्ति विभाग-मंडल-हमीरपुर के अंतर्गत उपमंडल हमीरपुर के पंप हाउस चबूतरा में शुक्रवार रात करीब 12 बजें के बीच चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. ड्यूटी पर तैनात पंप ऑपरेटर अजय कुमार पुत्र रंजीत सिंह निवासी रीह बुरी तरह घायल है. उसे चोरों ने बांध कर पीटा और पंप हाउस का सामान मोटर स्टाटर, तांबे की तार आदि चुरा ले गए.

पंप हाउस का सामान लेकर फरार चोर, मामला दर्ज

वहींं, इसकी सूचना तुरंत निकटवर्ती पुलिस थाने को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची तो अजय कुमार ने बताया कि वे तकरीबन रात 9 बजे पंप हाउस ड्यूटी पर पहुंच गया था. दस बजे के आसपास वो शौच के लिए दरवाजे से बाहर आए ही थे कि तीन चार अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया. टेप से हाथ मुहं बांधकर उन्हें अंदर ले गए और फिर चोरी को अंजाम दिया गया.

तकरीबन एक घंटे बाद वो चोर चोरी का सामान लेकर निकल गए और साथ में अजय का मोबाइल फोन भी ले गए. अजय किसी तरह गेट तक पहुंचा तो काफी देर बाद स्थानीय युवकों ने उन्हें देखा और उनके हाथ खोले व साथ लगते चौकी पंप हाउस में तैनात कर्मचारियों को इसकी सूचना दी. अजय कुमार के चेहरे और आंखों में गहरे जख्म आए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़े:- बेटों से ज्यादा पढ़ाकू हैं हिमाचल की बेटियां, एचपीयू में 70 फीसदी है संख्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.