हमीरपुर: हमीरपुर जिले में गोलीकांड की सुर्खियों के बीच एक सेवानिवृत्त सूबेदार पर परिवार को जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगे हैं. पिछले शुक्रवार को सुजानपुर क्षेत्र में एक पूर्व सैनिक ने गोली कांड को अंजाम देते हुए मां और बेटे को मौत के घाट उतार दिया था. वहीं, ताजा मामले में एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा को टौणीदेवी क्षेत्र के परिवार ने सोमवार को शिकायत सौंपी है. (Retired subedar threatened to kill neighbors in Sujanpur) (Sujanpur firing case)
जानकारी के मुताबिक थाना हमीरपुर के तहत टौणीदेवी क्षेत्र भुराना गांव में मारपीट के मामले में उचित कार्रवाई ना होने पर सोमवार को एसपी हमीरपुर को शिकायत सौंपी गई है. टौणीदेवी पुलिस चौकी में 24 दिसंबर को मारपीट का यह मामला दर्ज किया गया था. संतोषजनक कार्रवाई ना होने पर शिकायतकर्ता प्रोमिला देवी और उनके पति बाबूराम ने सोमवार को एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा को शिकायत पत्र सौंपा है. शिकायत पत्र के माध्यम से मामले में उचित और निष्पक्ष कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है. शिकायतकर्ता का कहना है कि एफआईआर तो मामले में दर्ज की गई है लेकिन अभी तक स्थानीय पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है और आरोपी लगातार उन्हें धमकियां दे रहा है.
महिला प्रोमिला देवी का कहना है कि आरोपी व्यक्ति मारपीट के बाद एफआईआर दर्ज होने पर भी उन्हें लगातार धमकियां दे रहा है. सोमवार को एसपी हमीरपुर से मिलने के लिए पहुंचे थे और पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग उठाई गई है. उन्होंने कहा कि इस लड़ाई की वजह से उन्हें पेयजल की भी दिक्कत पेश आ रही है. वह गरीब परिवार से संबंध रखते हैं और एफआईआर दर्ज होने के बावजूद उन्हें आरोपी लगातार धमकियां दे रहा है. जब भी वह गौशाला के लिए घर से निकलते हैं तो आरोपी दराट लेकर उन्हें जान से मारने की धमकी देता है.
ये भी पढ़ें: सुजानपुर गोलीकांड मामला: पुलिस के पहरे में एक साथ जली मां और बेटे की चिता