हमीरपुर: जिले में वनरक्षक की भर्ती सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी. हाईकोर्ट के आदेशों के बाद आदेशों का पालन करते हुए फॉरेस्ट सर्किल हमीरपुर के तहत इसके लिए तैयारियां कर ली गई हैं. प्रदेश में वनरक्षकों के कुल 311 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसी के तहत वन रक्षकों के 37 पदों के लिए मैदानी परीक्षा 21 सितंबर से शुरू होगी.
मुख्य अरण्यपाल हमीरपुर सर्किल प्रदीप ठाकुर ने बताया कि विभाग ने भर्ती प्रक्रिया के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है और सरकार द्वारा जारी कोविड नियमों का पालन करने के लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं. अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं. इस बार वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ ही प्रदेश हाईकोर्ट के निर्देशानुसार सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मैदानी परीक्षा आयोजित की जाएगी.
हमीरपुर फॉरेस्ट सर्किल में 37 वनरक्षक पदों के लिए मैदानी परीक्षा 21 सितंबर से 12 अक्टूबर तक राजकीय बहुतकनीकी संस्थान बडू के मैदान में आयोजित की जा रही है. इस भर्ती प्रक्रिया में हमीरपुर, ऊना व कांगड़ा जिले के देहरा उपमंडल के करीब 18 हजार युवाओं ने आवदेन किया है. सरकार द्वारा जारी एसओपी का पालन सुनिश्चित करने के लिए विभाग ने प्रतिदिन लगभग 925 युवाओं को टेस्ट के लिए बुलाए हैं ताकि ज्यादा भीड़ न हो. अभ्यार्थियों को एडमिट कार्ड भेज दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर कैप्टन के सपोर्ट में विक्रमादित्य की पोस्ट, कहा- पंजाब आपके योगदान को हमेशा याद रखेगा