भोरंज: हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य कामगार यूनियन इंटक के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष राजीव राणा ने मोती लाल वोरा के निधन पर दुख जताया.
उन्होंने कहा कि मोतीलाल वोरा लंबे तक समय तक कांग्रेस पार्टी के रणनीतिकारों में प्रमुख रहे और हमने अपने राजनीतिक जीवन में उनसे बहुत कुछ सीखा है और उनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता है. कांग्रेस पार्टी के हर एक नेता, हर एक कार्यकर्ता को व्यक्तिगत तौर पर दुःख महसूस हो रहा है.
'93 साल की उम्र में भी हर मीटिंग में उनकी मौजूदगी प्रमाण था'
वोरा कांग्रेस की विचारधारा के प्रति निष्ठा, समर्पण और धैर्य के प्रतीक थे. 93 साल की उम्र में भी हर मीटिंग में उनकी मौजूदगी इसका प्रमाण था. बता दें कि वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का सोमवार को दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल में निधन हो गया. वे 93 साल के थे.
मोतीलाल वोरा मध्य प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. वे पहली बार साल 1985-1988 तक सीएम रहे थे और फिर 1989 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. राजीव राणा ने कहा कि मोती लाल वोरा ने हमेशा मेरी राजनीती मे एक मार्गदर्शक की भूमिका अदा की, उनका निधन मेरी व्यक्तिगत क्षति भी है.