ETV Bharat / state

हमीरपुर में PWD ने ठेकेदार के सड़क निर्माण में कोताही बरतने पर की कार्रवाई, सोलिंग को उखाड़ा - शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा चौक न्यूज

पीडब्ल्यूडी हमीरपुर ने सड़क निर्माण में कोताही बरतने पर एक ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की गई है. लोक निर्माण विभाग ने नियमों के तहत निर्माण काम न करने पर यह कार्रवाई की है. विभाग के बताए गए सोलिंग के साइज की जगह संबंधित ठेकेदार ने उसकी जगह काफी छोटे साइज की सोलिंग सड़क पर बिछा दी थी. इसके चलते पीडब्ल्यूडी ने इस सोलिंग को हटाकर उसकी जगह टेंडर नियमों के तहत बताई सोलिंग ही डालने के निर्देश दिए.

PWD Hamirpur
पीडब्ल्यूडी हमीरपुर
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 11:52 AM IST

हमीरपुर: लोक निर्माण विभाग हमीरपुर ने सड़क निर्माण में कोताही बरतने पर एक ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की गई है. दरअसल, इन दिनों जिला मुख्यालय हमीरपुर के अंतर्गत शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा चौक पर सड़क के विस्तारीकरण का काम चल रहा है. बुधवार दिन में इस सड़क को चौड़ा किया गया, लेकिन वीरवार सुबह ही इस सड़क को उखाड़ दिया गया.

लोक निर्माण विभाग ने नियमों के तहत निर्माण काम न करने पर यह कार्रवाई की है. विभाग के बताए गए सोलिंग के साइज की जगह संबंधित ठेकेदार ने उसकी जगह काफी छोटे साइज की सोलिंग सड़क पर बिछा दी थी. इसके चलते पीडब्ल्यूडी ने इस सोलिंग को हटाकर उसकी जगह टेंडर नियमों के तहत बताई सोलिंग ही डालने के निर्देश दिए.

लोक निर्माण विभाग के निर्देशों के बाद संबंधित ठेकेदार ने वीरवार को ही लेबर और जेसीबी लगाकर सोलिंग को सड़क से उखाड़ा और उसे टिप्पर में भरकर ले गए, जिसके बाद यहां पर नई सोलिंग बिछाई गई. शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा चौक पर अणु पंचायत, प्रतापनगर और सुजानपुर व अवाहदेवी के लिए संपर्क मार्ग है. यह चौक काफी संकरा था. लोक निर्माण विभाग, आईपीएच, जिला न्यायालय समेत कई कार्यालय इसी मार्ग पर हैं, जिसके चलते इस चौक को चौड़ा करने का प्लान तैयार किया गया था.

उधर, लोनिवि के अधिशासी अभियंता विवेक शर्मा ने कहा कि शहीद मृदुल चौक पर ठेकेदार ने गलती से हलके साइज की सोलिंग बिछा दी थी. इसे हटाकर उसकी जगह नई सोलिंग डालने के निर्देश दिए गए हैं. इस चौक पर सड़क का विस्तार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: नादौन गेस्ट हाउस में मिला वार्ड सदस्य का शव, जांच में जुटी पुलिस

हमीरपुर: लोक निर्माण विभाग हमीरपुर ने सड़क निर्माण में कोताही बरतने पर एक ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की गई है. दरअसल, इन दिनों जिला मुख्यालय हमीरपुर के अंतर्गत शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा चौक पर सड़क के विस्तारीकरण का काम चल रहा है. बुधवार दिन में इस सड़क को चौड़ा किया गया, लेकिन वीरवार सुबह ही इस सड़क को उखाड़ दिया गया.

लोक निर्माण विभाग ने नियमों के तहत निर्माण काम न करने पर यह कार्रवाई की है. विभाग के बताए गए सोलिंग के साइज की जगह संबंधित ठेकेदार ने उसकी जगह काफी छोटे साइज की सोलिंग सड़क पर बिछा दी थी. इसके चलते पीडब्ल्यूडी ने इस सोलिंग को हटाकर उसकी जगह टेंडर नियमों के तहत बताई सोलिंग ही डालने के निर्देश दिए.

लोक निर्माण विभाग के निर्देशों के बाद संबंधित ठेकेदार ने वीरवार को ही लेबर और जेसीबी लगाकर सोलिंग को सड़क से उखाड़ा और उसे टिप्पर में भरकर ले गए, जिसके बाद यहां पर नई सोलिंग बिछाई गई. शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा चौक पर अणु पंचायत, प्रतापनगर और सुजानपुर व अवाहदेवी के लिए संपर्क मार्ग है. यह चौक काफी संकरा था. लोक निर्माण विभाग, आईपीएच, जिला न्यायालय समेत कई कार्यालय इसी मार्ग पर हैं, जिसके चलते इस चौक को चौड़ा करने का प्लान तैयार किया गया था.

उधर, लोनिवि के अधिशासी अभियंता विवेक शर्मा ने कहा कि शहीद मृदुल चौक पर ठेकेदार ने गलती से हलके साइज की सोलिंग बिछा दी थी. इसे हटाकर उसकी जगह नई सोलिंग डालने के निर्देश दिए गए हैं. इस चौक पर सड़क का विस्तार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: नादौन गेस्ट हाउस में मिला वार्ड सदस्य का शव, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.