हमीरपुरः जिला हमीरपुर के दोसड़का शहर में बीते रविवार को सड़क किनारे स्थित पेड़ काट दिए हैं. दरअसल ईटीवी भारत में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था. सड़क के साथ स्थित पेड़ों को काफी लंबे समय से कटवाने की बात चल रही थी, लेकिन लगातार आनाकानी करके लोगों को महज आश्वासन ही दिया जा रहा था. इसके बाद ईटीवी भारत में इस मामले को प्रमुखता से उठाया और खबर लगने के बाद अब लोक निर्माण विभाग अपनी गहरी नींद से जागा है.
स्थानीय निवासी अश्वनी शर्मा ने बताया कि ईटीवी भारत ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद अब प्रशासन ने मामले में संज्ञान लेते हुए बीते रविवार को दोनों पेड़ कटवा दिए है. उनके साथ ही अन्य स्थानीय निवासियों ने भी ईटीवी भारत और प्रशासन का धन्यवाद किया है.
गौरतलब है कि ईटीवी भारत की खबर लगाने के 15 दिन के भीतर ही लोक निर्माण विभाग ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए बीते रविवार को सड़क किनारे स्थित पेड़ों को कटवा दिया है. बता दें कि पेड़ों के कारण यहां पर काफी लंबा जाम लगा रहता था और यहां पर लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. कई बार तो यहां एंबुलेंस तक फस जाती थी, लेकिन आखिरकार अब लंबे समय बाद समस्या का हल हो गया है.
पढ़ें: चश्मे का शौकीन बंदर पहुंचा पिंजरे के अंदर!
पढ़ें: पार्टी से निकाले जाने पर पूर्व बीजेपी कार्यकर्ता का पोस्टर बना चर्चा का विषय, पूछा मेरा क्या कसूर