हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में बड़ा हादसा होते-होते रह गया. दरअसल, दिवाली की रात हमीरपुर बस स्टैंड में अचानक आग लगने से एक निजी बस जलकर राख हो गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड हमीरपुर मौके पर पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया. अगर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंचती तो ये हादसा बड़ा हो सकता था. फिलहाल आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
बताया जा रहा है कि बस स्टैंड हमीरपुर में रात करीब 8:30 बजे अचानक एक निजी बस में आग भड़क उठी. जब तक लोग कुछ कर पाते देखते ही देखते बस जलकर राख हो गया. वहीं, आग कैसे लगा यह अभी तक पता नहीं चल पाया है. हालांकि यह आशंका जताई जा रही है कि पटाखे के कारण बस में आग लगी है. आग लगने से बस के मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं, अग्निशमन अधिकारी हमीरपुर राजेंद्र चौधरी का कहना है कि 8:30 बजे के करीब उन्हें आग लगने की सूचना मिली है. आधे घंटे के भीतर आग पर का काबू लिया गया . उन्होंने कहा कि बस के साथ पार्किंग में खड़ी अन्य बसों को आग से बचा लिया गया.
"8:30 बजे के करीब बस स्टैंड हमीरपुर में आग लगने की सूचना मिली . आधे घंटे के भीतर आग पर का काबू लिया गया है. बस के साथ पार्किंग में खड़े अन्य बसों को आग से बचा लिया गया है." :- राजेंद्र चौधरी, अग्निशमन अधिकारी, हमीरपुर
ये भी पढ़ें: दिवाली और वीकेंड पर थमी घुमारवीं शहर की रफ्तार! कई सालों से नहीं देखा किसी ने ट्रैफिक का ऐसा नजारा