हमीरपुर: युवा कांग्रेस हमीरपुर के जिलाध्यक्ष मोंटी संधू ने युकां कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज होने के बाद प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. पिछले दिनों युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एचआरटीसी के वाइस चेयरमैन विजय अग्निहोत्री के खिलाफ प्रदर्शन कर नादौन में उनका पुतला जलाया था. जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने युकां कार्यकर्ताओं को तलाश कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया है.
वहीं, इसके पहले कांग्रेसी विधायकों के निलंबन के विरोध में प्रदर्शन और सरकार का पुतला जलाने पर युकां कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज किया गया था. युकां पदाधिकारियों का कहना है कि सरकार के दबाव में आकर पुलिस केस दर्ज कर रही है, लेकिन युकां कार्यकर्ता इससे डरने वाले नहीं हैं.
'युवा कांग्रेस न तो धमकियों से डरेगी और न ही सरकार के मुकदमों से'
बुधवार को नादौन में प्रेस वार्ता कर युकां हमीरपुर के जिलाध्यक्ष मोंटी संधू ने कहा कि युवा कांग्रेस न तो सरकार की धमकियों से डरेगी और न ही सरकार के मुकदमों से. युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोंटी संधू ने कहा कि 26 फरवरी को विधानसभा से कांग्रेस के 5 विधायकों को निलंबित किया गया था. जिसके विरोध में नादौन शहर में बीजेपी का पुतला जलाया गया था. जिसके ऊपर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दायर किया गया.
'लोकतंत्र की हत्या'
उन्होंने कहा कि अगले दिन बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का पुतला फूंका तो उनके ऊपर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. जिलाध्यक्ष मोंटी संधू ने कहा कि 15 मार्च को विजय अग्निहोत्री का पुतला जलाया गया तो दोबारा उनके ऊपर मुकदमा दायर किया गया. उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया है.
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनकी आवाज को दबाया नहीं जा सकता. वह लगातार विरोध करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि यह विरोध लगातार बढ़ता जाएगा. पूर्व में प्रदर्शन शांतिपूर्वक तरीके से किए गए हैं लेकिन अब आगामी दिनों में उग्र रूप भी ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें- कार्यकर्ता कैसा हो, जीवन कैसा सरल होना चाहिए तो आंख बंदकर एक ही नाम है रामस्वरूप: मोदी