हमीरपुर: कोविड वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र सरकार पर जुबानी हमला करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम से अपने हाथ पीछे खींच कर इसको राज्य सरकारों के ऊपर डालने का कार्य किया है.
इससे स्पष्ट होता है कि केंद्र सरकार कोरोना वायरस तथा टीकाकरण से जुड़ी हुई असफलताओं का ठिकरा प्रदेश सरकारों के ऊपर फोड़ना चाहती है. सुप्रीम कोर्ट ने भी केंद्र सरकार से वैक्सीनेशन प्रक्रिया की पूरी डिटेल मांगी है.
बार-बार टीकाकरण प्रक्रिया बाधित हो रही है
कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से ही टीकाकरण को लेकर सरकार से राष्ट्रीय नीति बनाने के साथ समस्त भारतवासियों को मुफ्त टीकाकरण की मांग कर रही है, लेकिन जहां एक तरफ वैक्सीन की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में ना होने के चलते बार-बार टीकाकरण प्रक्रिया बाधित हो रही है.
केंद्र सरकार किसी की भी राय नहीं सुन रही
वहीं, इस प्रक्रिया से जनता असमंजस में है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लंबे समय से केंद्र सरकार को वैक्सीनेशन प्रक्रिया में अपने सुझाव दे रही है, लेकिन केंद्र सरकार किसी की भी राय नहीं सुन रही है.
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र 2 हफ्तों के भीतर डिटेल पेश करने को कहा
बता दें कि कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से वैक्सीन खरीद की पूरी डिटेल देने को कहा है कोर्ट ने केंद्र को आदेश दिया है कि अभी तक वैक्सीन की जो भी खरीद हुई है उसका पूरा डाटा पेश करें इसके अलावा अब तक कितनी आबादी को वैक्सीनेट किया जा चुका है. इसका डाटा भी पेश करें सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को 2 हफ्तों के भीतर यह डिटेल पेश करने को कहा है.
ये भी पढ़ें- Weather Update: केरल से देश में हुई मानसून की एंट्री, हिमाचल में इस दिन देगा दस्तक