हमीरपुर: जिला के सुजानपुर में होने वाले होली महोत्सव के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसके लिए विभिन्न स्तरों पर कई कमेटियां भी गठित की गई हैं. कलाकारों के लिए ऑडिशन की तिथियां भी तय कर दी गई हैं. अब स्टार नाइट के लिए टेंडर किए जाएंगे. टेंडर के लिए 17 मार्च का दिन रखा गया है. टेंडर में जो भी कलाकार भाग लेंगे उनमें से सभी के रेट आपस में कंपेयर किए जाएंगे और उसके बाद स्टार नाइट के लिए कलाकार फाइनल किए जाएंगे.
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने दी जानकारी
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी जितेंद्र सांजटा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टार नाइट के लिए कलाकारों के पहले टेंडर किए जाएंगे उसके बाद कलाकर फाइनल किये जायेंगें और इस टेंडर के लिए 17 मार्च का दिन रखा गया है. उन्होंने बताया कि सभी कलाकारों के रेट्स आपस में कंपेयर किए जाएंगे उसके बाद कलाकार फाइनल किए जाएंगे.
सुजानपुर में किया जाएगा अंतरराष्ट्रीय होली महोत्सव का आयोजन
बता दें कि हर साल की तरह इस बार भी अंतरराष्ट्रीय होली महोत्सव का आयोजन सुजानपुर में किया जाएगा. हालांकि इस बार कोरोना काल के चलते कुछ बदलाव देखने को जरूर मिलेंगे. कोरोना काल के चलते अलग-अलग स्तरों पर विभिन्न कमेटियां गठित की गई हैं और साथ ही प्रशासन ने लोगों से कोविड के नियमों की पालना करने की अपील की है. साथ ही सभी से सहयोग की अपील की है.