भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के अंतर्गत पट्टा पंचायत में प्रधान पद व एक वार्ड पंच के निर्विरोध चुने जाने के समाचार मिला है, जो कि लोकतंत्र में लोगों द्वारा अच्छी पहल की गई है. ग्रामीणों ने पंचायत का मुखिया चुन कर मिसाल कायम की है जो एक सराहनीय कदम है.
जानकारी के अनुसार पट्टा पंचायत पद के किए एक ही नामांकन दर्ज हुआ है. जो गीता देवी ने भरा है. गीता देवी वर्ष 2001 से ही पंचायती राज में अपनी सेवाएं दे रहीं हैं. वे वर्ष 2001 से वर्ष 2005 तक वार्ड पंच रही हैं, 2005 से 2010 तक वे पट्टा पंचायत की प्रधान रहीं हैं और वर्ष 2016 से 2020 तक पंचायत समिति की सदस्य रही हैं और इस बार उन्होंने ही नामांकन दर्ज किया है.
विरोध में किसी ने भी अपना नामांकन दर्ज नहीं किया है
वहीं, उनके विरोध में किसी ने भी नामांकन नहीं भरा है. जिससे वे निर्विरोध प्रधान चुनी गई हैं. वहीं, इसी पंचायत पट्टा से वार्ड नंबर 4 से सलोचना देवी भी निर्विरोध वार्ड पंच चुनी गई है. सलोचना देवी के विरोध में भी किसी ने भी अपना नामांकन दर्ज नहीं किया है. जिससे उन्होंने ही नामांकन भरा है. जिसके चलते वे निर्विरोध चुनी गई हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि गीता देवी के पंचायत में कार्य करने की कार्यशैली बहुत ही अच्छी है जिससे ग्रामीणों ने उन्हे निर्विरोध चुना है. निर्विरोध चुनी गई प्रधान गीता देवी ने बताया कि पंचायत के लोगों ने बुद्धिमता का परिचय देकर सरकारी खर्च को बचाया है और अपने भाईचारे का भी परिचय दिया है.
'विकास कार्यों को प्रमुखता से करेंगी'
उन्होंने प्रधान पद के लिये अकेले नामपत्र दाखिल किया ताकि प्रक्रिया पूरी हो. वे लोगों की उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी. वह पहले भी समाज सेवा करती आ रही हैं, लेकिन लोगों के प्रयास के चलते वे निर्विरोध चुनी गई हैं. इसलिए वह और भी विकास कार्यों को प्रमुखता से करेंगी.
ग्राम पंचायत प्रधान दिनेश ठाकुर ने बताया कि ग्रामीणों ने निर्विरोध प्रधान व बार्ड पंच चुन कर मिसाल कायम की है. जो कि एक क्षेत्र के लिये अच्छी पहल है.