हमीरपुर: जिला के भोरंज थाना के तहत पिछले शुक्रवार को एक प्रवासी की हत्या का मामला सामने आया था. प्रवासी व्यक्ति के मर्डर मामले में अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला पाया है. हत्या मामले में मृतक की पत्नी और उसके भाई पर आरोप लगे हैं. जबकि उन पर केस दर्ज होने के बाद दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों ने मर्डर करने के बाद उसे एक्सीडेंट का रूप दे दिया है. पुलिस अभी तक आरोपीयों के षडयंत्र को भांप नहीं पाई है. अब यह बात निकल कर सामने आ रही है कि यदि शीघ्र ही आरोपी पकड़े नहीं गए तो जांच कर रहे पुलिस कर्मचारियों और लाश का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर पर भी गाज गिर सकती है.
बता दें कि पिछले शुक्रवार को जिला हमीरपुर के भोरंज थाना के तहत एक प्रवासी की हत्या का मामला सामने आया था. जिसके बाद पोस्टमार्टम की फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो गई थी. हत्या के बाद मृतक की पत्नी और साला दोनों गायब हैं. मृतक की पहचान मंगल (38) गांव बनियानी, डाकघर कनौज, तहसील छिमड़ामहु जिला फर्रुखाबाद (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है.
वहीं डीएसपी हितेश लखन पाल ने कहा कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे, मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है.