ETV Bharat / state

समारोहों में तोड़े जा रहे नियम, फ्लाइंग स्क्वॉड ने 10 चालान काट वसूला 15 हजार जुर्माना - हमीरपुर तहसील

हमीरपुर में पुलिस ने 2 दिन के भीतर नियमों की अवहेलना करने पर 10 शादी समारोह के आयोजकों के चालान किए. पुलिस ने नियमों को तोड़ने पर इन आयोजकों से 15000 जुर्माना वसूला. यह जुर्माना हमीरपुर तहसील तथा सदर थाना के संयुक्त टीम ने मौके पर ही चालान काट कर वसूल किया है.

Police in Hamirpur cut challan
Police in Hamirpur cut challan
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 3:37 PM IST

हमीरपुर: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर पुलिस लगातार सख्ती बरत रही है. शादी-समारोहों में तय संख्या के मुताबिक ही लोग, शामिल हों ये सुनिश्चित किया जा रहा है. इसी कड़ी में हमीरपुर में पुलिस ने 2 दिन के भीतर नियमों की अवहेलना करने पर 10 शादी समारोह के आयोजकों के चालान किए.

पुलिस ने नियमों को तोड़ने पर इन आयोजकों से 15000 जुर्माना वसूला. यह जुर्माना हमीरपुर तहसील तथा सदर थाना के संयुक्त टीम ने मौके पर ही चालान काट कर वसूल किया है. अधिकतर चालान बिना मास्क के किए गए हैं, जबकि एक चालान 50 से अधिक लोगों के शादी में एकत्र करने पर किया गया है.

वीडियो.

जिले में दबिश के लिए 6 फ्लाइंड स्क्वॉड गठित

यह चालान तहसीलदार हमीरपुर अशोक पठानिया की अगुवाई में फ्लाइंग स्क्वाड ने किए हैं. तहसीलदार हमीरपुर अशोक पठानिया ने कहा कि एसडीएम हमीरपुर की तरफ से 6 फ्लाइंग स्क्वॉड गठित किए गए हैं यह शादी समारोह में जाकर व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं.

Police in Hamirpur cut challan
फोटो.

कुठेड़ा गांव में 50 से अधिक लोग शामिल करने पर चालान

उन्होंने कहा कि सभी टीमें शादी समारोह में जाकर व्यवस्थाओं की जांच कर रही है तथा 2 दिन के भीतर 10 चालान किए जा चुके हैं. लगभग 15 हजार रुपये जुर्माना चालान के बाद नियमों का उल्लंघन करने पर लोगों से वसूला गया है. बाग कुठेड़ा नामक गांव में 50 से अधिक लोग शादी समारोह में एकत्र हो गए थे इस पर 5 हजार का चालान किया गया है.

ऐसा भी नहीं है कि हर शादी समारोह में आयोजक अथवा लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं कुछ समारोह में नियमों का पूरा पालन किया जा रहा है. जहां एक तरफ मास्क सैनिटाइजर इत्यादि की व्यवस्था की जा रही है तो वहीं दूसरी ओर सामाजिक दूरी के नियम के तहत पर धाम इत्यादि भी परोसी जा रही है.

हमीरपुर: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर पुलिस लगातार सख्ती बरत रही है. शादी-समारोहों में तय संख्या के मुताबिक ही लोग, शामिल हों ये सुनिश्चित किया जा रहा है. इसी कड़ी में हमीरपुर में पुलिस ने 2 दिन के भीतर नियमों की अवहेलना करने पर 10 शादी समारोह के आयोजकों के चालान किए.

पुलिस ने नियमों को तोड़ने पर इन आयोजकों से 15000 जुर्माना वसूला. यह जुर्माना हमीरपुर तहसील तथा सदर थाना के संयुक्त टीम ने मौके पर ही चालान काट कर वसूल किया है. अधिकतर चालान बिना मास्क के किए गए हैं, जबकि एक चालान 50 से अधिक लोगों के शादी में एकत्र करने पर किया गया है.

वीडियो.

जिले में दबिश के लिए 6 फ्लाइंड स्क्वॉड गठित

यह चालान तहसीलदार हमीरपुर अशोक पठानिया की अगुवाई में फ्लाइंग स्क्वाड ने किए हैं. तहसीलदार हमीरपुर अशोक पठानिया ने कहा कि एसडीएम हमीरपुर की तरफ से 6 फ्लाइंग स्क्वॉड गठित किए गए हैं यह शादी समारोह में जाकर व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं.

Police in Hamirpur cut challan
फोटो.

कुठेड़ा गांव में 50 से अधिक लोग शामिल करने पर चालान

उन्होंने कहा कि सभी टीमें शादी समारोह में जाकर व्यवस्थाओं की जांच कर रही है तथा 2 दिन के भीतर 10 चालान किए जा चुके हैं. लगभग 15 हजार रुपये जुर्माना चालान के बाद नियमों का उल्लंघन करने पर लोगों से वसूला गया है. बाग कुठेड़ा नामक गांव में 50 से अधिक लोग शादी समारोह में एकत्र हो गए थे इस पर 5 हजार का चालान किया गया है.

ऐसा भी नहीं है कि हर शादी समारोह में आयोजक अथवा लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं कुछ समारोह में नियमों का पूरा पालन किया जा रहा है. जहां एक तरफ मास्क सैनिटाइजर इत्यादि की व्यवस्था की जा रही है तो वहीं दूसरी ओर सामाजिक दूरी के नियम के तहत पर धाम इत्यादि भी परोसी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.