बड़सर: उपमंडल बड़सर में कोरोना संक्रमण के इस समय सैंकड़ों मामले सक्रिय हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें ट्रेस आउट करने, उन्हें आइसोलेट करने व आगामी ट्रीटमेंट देने के भरसक प्रयास किये जा रहे हैं, ताकि ये संक्रमण आगे न फैल सके. इसी कड़ी में पुलिस विभाग द्बारा भी बिना मास्क पाए जाने पर लोगों के धड़ाधड़ चालान किये जा रहे हैं.
पुलिस विभाग ने काटा 14 लोगो का चालान, लोगो ने पुलिस पर लगाया आरोप
सवारियों से भरा एक ट्रक जब उपमण्डल बड़सर की सड़कों पर निकला तो लोगों में चर्चाओं का बाज़ार गर्म हो गया और वह लोग पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर भड़ास निकालने लगे. लोगों का कहना है कि अगर वे अपने निजी वाहन में परिवार के साथ सफर कर रहे हो और गलती से मास्क आगे पीछे हो गया तो 500 का चालान किया जा रहा है.
वहीं, एसआई बिझड़ी पूर्ण भगत का कहना है कि बिना मास्क घूम रहे 14 लोगों के चालान करके आज और कल 6500 रुपये जुर्माना वसूला गया है, जबकि, 1 चालान कोर्ट को भेजा है.
ये भी पढ़े:- अवैध कटान मामला: आदेश की पालना न होने से नाराज HC ने तलब किये वन विभाग के प्रधान सचिव