हमीरपुर: पंजाब नेशनल बैंक हमीरपुर प्रबंधन एवं कर्मचारियों ने बुधवार को हमीरपुर बाजार में जागरूकता रैली निकाली. इस रैली के माध्यम से उपभोक्ता एवं लोगों को अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया. भारत सरकार के निर्देशानुसार अक्टूबर महीने के अंतिम सप्ताह में इस तरह के आयोजन देश भर में किए जाते हैं, इसी कड़ी में हमीरपुर जिला में भी यह आयोजन किया गया था.
पंजाब नेशनल बैंक हमीरपुर मंडल के अधिकारी मनीष चावला का कहना है कि भारत सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार हर साल अक्टूबर महीने के अंतिम सप्ताह में इस तरह के आयोजन किए जाते हैं. इस आयोजन का मुख्य लक्ष्य लोगों को जागरूक करना है, ताकि भ्रष्टाचार को खत्म किया जा सके. सबसे पहले तो यह प्रयास किया जाना चाहिए कि ना तो रिश्वत लें और ना ही रिश्वत दें.
इसके अलावा किसी को ऐसा करते हुए देखने पर संबंधित अधिकारियों को इसके बारे में सूचित करें. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र का पंजाब नेशनल बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है. ऐसे में बैंक प्रबंधन की जिम्मेदारी भी अधिक है.
इस जागरूकता रैली के अंतर्गत सामाजिक दूरी के नियम का भी ध्यान रखा गया और लोगों से सचेत रहने की भी अपील की गई. साथ ही उन्हें अधिकारों के प्रति भी जागरूक किया गया.