हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर की मतदाता सूचियों पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. स्थानीय नगर निकाय की सूचियों में बाहरी मतदाताओं को शामिल करने की बात सामने आ रही है. पूर्व पार्षद अजय शर्मा ने इस संबंध में डीसी हमीरपुर को शिकायत पत्र सौंपा है. उन्होंने शिकायत पत्र के माध्यम से कहा कि नगर परिषद हमीरपुर के विभिन्न वार्डों में बाहरी क्षेत्रों के लोगों को शामिल किया जा रहा है.
मतदाता सूचियों में उनके नाम फोटो के बिना ही शामिल कर दिए गए हैं. पूर्व पार्षद अजय शर्मा का कहना है कि इस बारे में पहले भी कई बार प्रशासन और स्थानीय नगर निकाय को शिकायत सौंपी जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. डीसी हमीरपुर को शिकायत सौंपी गई है, जिससे इस मामले में शीघ्र कार्रवाई हो सके. उनका कहना है कि शिकायत के बावजूद कार्रवाई ना करना अपने आप में बड़ा सवाल है.
आपको बता दें कि इससे पहले भी मतदाता सूचियों पर भावी प्रत्याशी और कई पूर्व पार्षद सवाल उठा चुके हैं. इन शिकायतों पर तहसीलदार हमीरपुर में सुनवाई भी की थी, लेकिन अधिकतर शिकायतकर्ता इस सुनवाई से संतुष्ट नजर नहीं आए थे. वहीं अब एक बार फिर जिला प्रशासन के समक्ष यह मामला पहुंचा है.
पढ़ें: शहीद अंकुश ठाकुर सड़क का निर्माण PWD से करवाने की मांग, SDM को सौंपा मांग पत्र