हमीरपुर: जिला हमीरपुर के लोग कर्फ्यू का पालन करने के लिए अब ऑनलाइन ही जिला प्रशासन की वेबसाइट पर खाद्य वस्तुएं ऑर्डर कर रहे हैं. जिला प्रशासन की वेबसाईट hphmrddma.in पर पिछले पांच दिनों में ही लगभग 600 यूजर्स (उपयोगकर्ता) जुड़ चुके हैं.
वेबसाईट पर लॉगिन करके हमीरपुर नगर परिषद क्षेत्र में रहने वाला कोई भी व्यक्ति इसमें अपनी आवश्यकता के अनुसार किराना व फल-सब्जियों से संबंधित आपूर्ति के लिए मांग कर सकता है. इसमें उसे अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर जैसी सामान्य जानकारी भरने के उपरांत अपना ऑर्डर देना होता है. बदले में उसे ऑर्डर स्लिप प्राप्त होगी और उसी के अनुरूप विक्रेता के पास भी आपूर्ति आदेश पहुंच जाएगा.
उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि जिला प्रशासन की वेबसाइट पर लोग ऑनलाइन आर्डर प्लेस कर रहे हैं. लोगों का अच्छा रुझान वेबसाइट पर मिल रहा है. उन्होंने सभी से घर बैठे ही ऑनलाइन खाद्य वस्तु मंगवाने का आह्वान किया है. जानकारी के मुताबिक वेबसाइट पर आर्डर प्लेस होने के बाद संबंधित वार्ड का विक्रेता घर पर ही सभी सामान उपलब्ध करवा देता है.
ऑर्डर से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए मोबाइल नंबर 9816044821 और 8219481578 पर कॉल की जा सकती है. इस सुविधा से न केवल लोगों को घर-द्वार पर ही आवश्यक वस्तुएं प्राप्त हो रही हैं, बल्कि विक्रेताओं के पास भीड़ न होने से सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना भी सुनिश्चित हुई है. इसके लिए फेसबुक पृष्ठ व ट्विटर हैंडल के माध्यम से विशेष तौर पर युवा वर्ग जिला प्रशासन का आभार भी व्यक्त कर रहा है.
ये भी पढ़ें- नाहन में बिंदल ने जानी सफाई कर्मचारियों की समस्याएं, समाधान के दिए निर्देश