सुजानपुर: विधानसभा क्षेत्र की अमरोह पंचायत के गांव चौकी के ग्रामीणों ने सड़क सुविधा नहीं होने पर पंचायत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी कर जहां नाराजगी जाहिर की. वहीं, पंचायत चुनाव में वोट मांगने आने से पहले उनके पूर्व में किए गए वादों का जवाब तैयार करने की बात कही. ग्रामीणों ने कहा जब तक चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक वापस वोट मांगने नहीं आएं. जानकारी के मुताबिक गांव को सड़क से जोड़ने वाले रास्तों की हालत खस्ता हो चुकी है. ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत प्रतिनिधि ने रास्ता पक्का नहीं किया और न ही पुलिया की मरम्मत कराई.
वोट मांगने नहीं आने देंगे
गांव के एक युवक ने बताया कि अधिकतर युवा बाहरी राज्यों में काम करते हैं. गांव में महिलाओं को आए दिन टूटी तंग पुलिया और सड़क न होने के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा पंचायत ने गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं करवाया. इसके कारण लोगों की नाराजगी अब खुलकर सामने आ गई है.आगामी चुनावों में वोट मांगने के लिए गांव में तभी आने दिया जाएगा जब सभी गांववासी अपनी सहमति देंगे. उन्होंने कहा कि गांव में कोई भी जनहित का काम पंचायत प्रतिनिधियों ने तीन सालों से नहीं करवाया है.
वहीं गांव की एक महिला शशि कुमारी ने बताया गांव में गर्भवती महिलाओं और बीमार व्यक्ति को सड़क तक लेकर जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस बारे में बार-बार पंचायत प्रतिनिधियों को अवगत कराने के बावजूद कोई भी काम नहीं किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधान बार-बार काम को टालने के बहाने बनाकर विकास नहीं करवा रहा. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि गांव के रास्तों को पक्का किया जाए और सड़क सुविधा दी जाए. वहीं, स्थानीय निवासी बंटी ने कहा कि गांव की पुली और रास्तों की हालत दयनीय है.