हमीरपुर: जनता कर्फ्यू को हमीरपुर के लोगों का भरपूर समर्थन मिला है. पंचायत स्तर से लेकर उपमंडल तक और जिला स्तर पर बाजारों में सन्नाटा छाया रहा. लोगों ने घरों में रहकर ही वैश्विक बीमारी बने करोना वायरस की चेन को तोड़ने में सहयोग दिया है.
जनसंपर्क विभाग लगातार दिनभर मीडिया रिपोर्ट जारी करता रहा. वहीं, ईटीवी भारत के संवाददाता ने जिला के मुख्य बाजार गांधी चौक पर जाकर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान पुलिस जवान गश्त करते हुए दिखाई दिए. इसके अलावा एक भी व्यक्ति बाजार में नजर नहीं आया.
हालांकि किराना, सब्जी और दवाइयों की दुकानों को खोलने की छूट थी, लेकिन अधिकतर दुकानें बंद ही नजर आईं. इस बाजार से मेडिकल कॉलेज हमीरपुर नजदीक है. इसके चलते वहां दवाइयों की दुकानें खुली रहीं और बाजार में अन्य सभी दुकानें बंद रखी गई थी. पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर पर जनता कर्फ्यू को लोगों का भरपूर समर्थन मिला है. प्रधानमंत्री की अपील को लोगों ने दिल खोलकर समर्थन दिया है.
ये भी पढ़ें: कांगड़ा की कोरोना पीड़ित महिला समेत 2 पर FIR, ऐपेडेमिक एक्ट के तहत मामला दर्ज